Saturday, April 19, 2025

News, Rajasthan

Rajasthan:राजस्थान में भजनलाल सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,108 आईएएस अफसरों के तबादले,जयपुर सहित 13 जिलों में नए कलेक्टर

Rajasthan govt effects major administrative reshuffle, transfers over 108 IAS officers across state

 (  )  में भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 108 आईएएस  के ( 108 IAS) अधिकारियों को बदला है। इनमें 96 अधिकारियों का तबादला किया गया है जबकि एपीओ चल रहे 10 आईएएस को भी पोस्टिंग दी गई है। सभी को उद्योग विभाग में ही विशेषाधिकारी के पद पर लगाया गया है।वहीं, 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

( 108 IAS) जयपुर व बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त का भी  तबादला किया गया है। वहीं, जयपुर सहित 13 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।स्वास्थ्य विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह का ट्रांसफर रोडवेज अध्यक्ष पद पर किया है। उन्हें लंबे समय से बदलने की चर्चाएं थीं। गायत्री ए राठौड़ का पर्यटन विभाग से स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर लगाया है। वहीं, भास्कर सावंत पीएचईडी के प्रमुख सचिव होंगे। समिति शर्मा को पशुपालन में भेजा गया है। एसीएस श्रेया गुहा को परिवहन से ग्रामीण विकास विभाग में नई पोस्टिंग मिली है।

आईएएस अफसर सुधीर कुमार शर्मा की ओर से दाखिल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है।इसके अलावा जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह जितेंद्र कुमार सोनी को राजधानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

108 आईएएस ( 108 IAS)की सूची  में  वैभव गालरिया को कृषि विभाग के प्रमुख सचिव से यूडीएच प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग दी है। टी रविकांत को यूडीएच प्रमुख सचिव से खान और पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव पद पर लगाया है। सेंट्रल ​डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे राजेश यादव को स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग दी है।

तीनों बिजली कंपनियों के चेयरमैन पद से भानु प्रकाश एटुरू का तबादला जनजााति विकास विभाग टीएडी के सचिव के पद पर किया है। आरती डोगरा को एटुरू की जगह अब डिस्कॉम्स प्रमुख के पद पर लगाया है, उन्हें आईटी विभाग से तबादला करके नई पोस्टिंग दी है। डोगरा गहलोत राज में सीएमओ में रही हैं। वहीं, पशपुालन विभाग के सचिव विकास सीतारामजी भाले का तबादला राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर किया है।

राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग, जयपुर हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर, वैभव गलारिया को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर लगाया गया है।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.