Friday, September 20, 2024

News, Rajasthan, Wildlife

Rajasthan: जयपुर के निजी हॉस्पिटल में घुसा तेंदुआ,बेसमेंट में घूमता दिखा, वन विभाग लोकेशन पता करने के लिए पटाखे फोड़ रहा

Leopard entered in Jaipur's Chomu hospital, Spotted in the basement

  )  जिले के चौमूं में शनिवार को एक निजी हॉस्पिटल में तेंदुआ घुस गया।  तेंदुआ( Leopard)हॉस्पिटल के बेसमेंट में घुसा, जहां बेड, बाइक और अन्य सामान रखा हुआ था। तेंदुआ के मूवमेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह बेसमेंट में घूमता नजर आ रहा है। जयपुर से वन विभाग की टीम पकड़ने के लिये  पहुंची है।

जानकारी के अनुसार, जयपुर रोड स्थित राजस्थान नर्सिंग हॉस्पिटल में शनिवार सुबह करीब 5 बजे मरीजों के परिजनों और अस्पताल के स्टाफ ने बेसमेंट में तेंदुआ को देखा था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिससे पता चला कि तेंदुआ ( Leopard)रात करीब 2 बजे आया था। सुबह करीब 9 बजे जयपुर से पहुंची वन विभाग की टीम लेपर्ड को रेस्क्यू करने की कोशिश में जुटी है।

तेंदुआ ( Leopard)का मूवमेंट कैप्चर्ड करने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जयपुर रोड स्थित राजस्थान नर्सिंग हॉस्पिटल में आज सुबह करीब 5 बजे मरीजों के परिजनों और अस्पताल के स्टाफ ने बेसमेंट में लेपर्ड को देखा था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिससे पता चला कि लेपर्ड रात करीब 2 बजे आया था।

मौके पर चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा पुलिस के जाब्ते के साथ मौजूद हैं। करीब 9 बजे जयपुर से पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए ( Leopard)को रेस्क्यू करने की कोशिश में जुटी है। हॉस्पिटल के पीछे एक खाली प्लॉट है, जिसमें कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं। वहां पर तेंदुआ के छुपे होने की आशंका है। हॉस्पिटल में मरीज और परिजन दहशत में हैं। चौमूं में जयपुर रोड पर काफी संख्या में अस्पताल और स्कूल संचालित हैं।तेंदुए के मूवमेंट से सभी सहमे हुए हैं।शनिवार को जयपुर से वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने पहुंची है।प्राथमिक जांच के लिए टीम ने चार जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।जेसीबी मशीन की सहायता से खाली भूखंड की कंटीली झाड़ियों को हटाया जा रहा है।

vijay upadhyay

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *