Friday, September 20, 2024

Accident, Bihar, INDIA, News

Bihar: नई दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई,टला बड़ा रेल हादसा

Coupling of Magadh Express breaks, train splits in two near Bihar’s Buxar
 ( ) के बक्सर में मगध एक्सप्रेस (Magadh Express )की कपलिंग टूट गई. इसकी वजह से यह ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। टुनिगंज रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से आ रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई। चलती ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, लोको पायलट ने फौरन ट्रेन रोकी। इधर, सूचना मिलते रेलवे की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। अबतक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस (Magadh Express )नई दिल्ली से चलकर पटना जा रही थी। डुमराव रेलवे स्टेशन से खुलकर जैसे ही टुनिगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची कि अचानक ट्रेन की कपलिंग टूट गई। इस कारण ऐसा हुआ।
यह घटना बक्सर-आरा रेलखंड पर टुड़ीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से चलने के करीब एक मिनट बाद ही यह घटना हुई। करीब 200 मीटर के फासले पर ट्रेन के दोनों हिस्से अलग-अलग खड़े हो गए।
गेट संख्या 61 के पास हुई इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान पहुंचने की जानकारी नहीं है। इस घटना के बाद स्लीपर श्रेणी के एस-6 से लेकर एस – 1 के अलावा दो जनरल और एक एसएलआरडी कोच पीछे छूट गया। जबकि अन्य कोच को लेकर इंजन आगे बढ़ गया था।
घटना के दौरान एयर पाइप फटते ही स्वत: तरीके से ट्रेन रुक गई। इस घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति मच गई। ट्रेन के एक यात्री ने बताया कि अचानक तेज झटके के साथ आवाज हुई। इसके बाद ट्रैक के अगल-बगल की गिट्टी बिखरने और हवा में उड़ने लगी।
इससे कुछ यात्रियों को लगा कि ट्रेन शायद बेपटरी हो गई है। कुछ यात्रियों ने आग लगने की आशंका से इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। हालांकि, इसके बाद ट्रेन की गति धीमी होती गई और कुछ ही दूर जाकर ट्रेन रुक गई। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
इस मामले पर पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिविजन की ओर से कहा गया कि 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस(Magadh Express ) (एनडीएलएस-आईपीआर) रविवार सुबह 11.07 बजे टीडब्ल्यूजी (ट्विनीगंज) से गुजरी थी। कुछ दूर आगे जाते ही ट्रेन इंजन से कोच संख्या-एसईआर-192158-(एस-7) 13वें और एसईआर-182333- के बीच की कपलिंग टूट गई। इस कारण ट्रेन इंजन से कुछ बोगियां अलग ही गई अनकपल हो गई। घटना के तुरंत बाद यानी 11.08 बजे डीएन लाइन में सूचना दी गई। रेलवे की टीम ट्रेन के परिचालन की दिशा में काम कर रही है। जल्दी ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *