Wednesday, September 18, 2024

INDIA, News, Politics

Delhi :सीताराम येचुरी को राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी बोले- वे वामपंथ के अग्रणी प्रकाश थे

Sitaram Yechury Former Member of Rajya Sabha

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सर्वादी) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury)के निधन के बाद राजनेताओ ने शोक व्यक्त किया है। गुरुवार को  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,   ( )समेत कई राजनेताओं ने सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी।

सीपीआई एम के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि सीताराम येचुरी के निधन से दुःख हुआ। वह वामपंथ के अग्रणी प्रकाश थे और राजनीतिक स्पेक्ट्रम से जुड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने एक प्रभावी सांसद के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।

परिवार ने अस्पताल को सीपीआई (एम) नेता की बॉडी डोनेट की है। वे तीन बार पार्टी के महासचिव रहे थे।

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा कि सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। पहले एक छात्र नेता और फिर राष्ट्रीय राजनीति में सांसद के रूप में उनकी एक विशिष्ट और प्रभावशाली पहचान थी। एक प्रतिबद्ध विचारक होते हुए भी उन्होंने पार्टी लाइनों से ऊपर उठकर मित्र बनाए। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी सीपीआई नेता सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने उनके हवाले से कहा कि वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी जी के निधन से बहुत दुखी हूं। पांच दशक के उनके कॅरिअर का भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वह सार्वजनिक सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि यह सीपीआई एम, दोस्तों और परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं भी एक तरह की व्यक्तिगत क्षति महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं उन्हें लंबे समय से जानता था। हम सभी उम्र के हिसाब से समकालीन हैं। हमने लगभग एक ही समय में सक्रिय राजनीति में रुचि लेना शुरू किया था। वह दृढ़ विश्वास वाले व्यक्ति थे, जो अपने विचारों और आदर्शों पर अडिग थे। मैं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी गुरुवार को सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने कहा कि सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। हम उनकी पार्टी के लोगों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। वह एक प्रतिबद्ध और संवेदनशील राजनीतिक नेता थे। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury)के निधन पर शोक जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि वह देश की गहरी समझ रखने वाले और भारत के विचार के रक्षक थे। सीताराम येचुरी जी एक मित्र थे। मैं हमारे बीच होने वाली लंबी चर्चाओं को याद करूंगा। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *