जूनियर डॉक्टरों की मांगों के आगे ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) सरकार झुक गई। सरकार ने कोलकाता पुलिस आयुक्त ( Kolkata Police Commissioner ) के पद से विनीत कुमार गोयल की छुट्टी कर दी है। उनकी जगह पर मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, विनीत गोयल का तबादला कर उन्हें एसटीएफ का एडीजी बनाया गया है।
बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं। सीएम ममता ने सोमवार को जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद कोलकाता पुलिस आयुक्त ( Kolkata Police Commissioner ), उपायुक्त (उत्तर), स्वास्थ्य सेवा निदेशक एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशक को हटाने की घोषणा की।
इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से प्रस्तावित चार बैठकें विफल होने के बाद 16 सिंतबर की शाम पांचवी बैठक में कुछ मुद्दों पर सहमति बनने के बाद ये कार्रवाई की गई है। वहीं राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में चार नई नियुक्तियां की गई है।
नए कोलकाता पुलिस आयुक्त ( Kolkata Police Commissioner ) मनोज वर्मा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह एडीजी और आईजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) के पद पर थे। अब ये जिम्मेदारी जावेद शमीम को दी गई है। वह 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं, कोलकाता पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए विनीत गोयल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

विनीत गोयल के अलावा डीसी नार्थ अभिषेक गुप्ता सहित स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशक (डीएमई) को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती द्वारा जारी आदेश में पुलिस कमिश्वर से लेकर 6 वरिष्ठ आईपीएस समेत सात पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। कोलकाता पुलिस के डीसी नॉर्थ के पद से हटाए गए अभिषेक गुप्ता को ईएफआर के दूसरी बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है।
आरजी कर में दुष्कर्म व हत्या की शिकार पीड़िता डॉक्टर के माता-पिता ने डीसी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता पर पैसे देने की पेशकश का आरोप लगाया था। उनकी जगह सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में डीसी (पूर्व) दीपक सरकार को कोलकाता पुलिस का डीसी नॉर्थ बनाया गया है। इसके अलावा आर्थिक अपराध निदेशालय के निदेशक पद पर तैनात वरिष्ठ आईपीएस ज्ञानवंत सिंह को एडीजी (आइबी) बनाया गया है। वहीं, एडीजी एसटीएफ के पद पर तैनात वरिष्ठ आईपीएस त्रिपुरारी अर्थव को आर्थिक अपराध निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) डॉ. देवाशीष हलदर और चिकित्सा शिक्षा निदेशक (डीएमई) डा कौस्तव नायक सहित चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है। डॉ देवाशीष हलदर की जगह डॉ स्वपन सोरेन को नए स्वास्थ्य सेवा निदेशक का प्रभार दिया गया है।
वहीं, डॉ देवाशीष हलदर को स्वास्थ्य भवन में ओएसडी (पब्लिक हेल्थ) बनाया गया है। डॉ कौस्तव नायक को चिकित्सा शिक्षा निदेशक (डीएमई) पद से हटाकर इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर का निदेशक बनाया गया है। डीएमई पद पर फिलहाल किसी की नियुक्ति नहीं की गई है। आरजी कर घटना के बाद से आंदोलनरत जूनियर डाक्टर डीएचएस और डीएमई को हटाने की मांग कर रहे थे।