Friday, September 20, 2024

Education, News, Uttar Pradesh, Weather

Uttar Pradesh :भारी बारिश के कारण आगरा,अलीगढ़,हाथरस, एटा और कासगंज जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद     

उत्तर प्रदेश के  ( Agra  )  ,अलीगढ़ मंडल में दो दिन से हो रही लगातार भारी बारिश( heavy rainfall )से आगरा में डीएम ने, एटा में जिला विद्यालय निरीक्षक ने 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। उन्होंने पत्र जारी करके गुरुवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिले में बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। इसके अलावा कासगंज जिले में भी डीएम मेधा रूपम ने गुरुवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी ने जिले में 19 सितंबर को सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है।

आगरा में प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह के आदेश के अनुसार सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं मिशनरी स्कूल जहां कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होते हैं, वे सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

आगरा में 17 व 18 सितंबर की रात से निरंतर हो रही वर्षा ( heavy rainfall )एवं दिनांक 19 सितंबर 2024 को भी मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए आगरा के सभी बोर्ड के विद्यालयों पर यह लागू होगा।

निर्देश में कहा गया कि समस्त सरकारी/गैरसरकारी/प्राइवेट मिशनरीज इत्यादि विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वी तक में दिनांक 19-09-2024 का अवकाश घोषित किया जाता है।साथ ही एग्जाम और प्रैक्टिकल की तिथियों को परवर्तित कर छात्रों को यथा समय सूचित किया।विद्यालयों द्वारा यथासम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।

आगरा में लगातार 14 घंटे हुई बारिश ( heavy rainfall )से शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर जलभराव हो गया। चर्च रोड भी पानी में डूब गई। चर्च रोड पर करीब दो फुट पानी भरा है। पानी में बाइक बह गई। लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाइक को निकाला। इसके अलावा टेढ़ी बगिया और शाहदरा में भी जलभराव हो गया।

शास्त्रीपुरम में जलभराव को लेकर तीन दिन से लोग आंदोलन पर थे। नगर निगम के अधिकारियों ने कच्चा नाला बनवाने और जल निकासी का आश्वासन दिया था। धरना समाप्त होने के बाद फिर से एक बार शास्त्रीपुरम में जलभराव हो गया। ए और बी ब्लॉक में फिर से पानी भर गया। लोगों को मजबूरन घरों में कैद होना पड़ा है। लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों को हालात से अवगत कराया है। बाइक-कार डूबे नजर आए।

    

School closed

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *