छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (Chhattisgarh Armed Force) के एक जवान ने खाने के दौरान हरी मिर्च नहीं देने पर अपनी सर्विस इंसास राइफल से गोलीबारी कर दी।इस गोलीबारी में दो जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। नक्सल विरोधी फोर्स में घटना की चर्चा इलाके में हो रही है।
शुरुआती जांच में पता चला कि भुताही स्थित सीएएफ (Chhattisgarh Armed Force)11 बटालियन की बी कंपनी के कैंप में अजय सिदार खाना खाने बैठा था। उसने खाना परोसने वाले जवान रूपेश पटेल से मिर्च मांगी। मिर्च देने से मना करने पर रूपेश और अजय में कहा-सुनी हो गई। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रूपेश पटेल का सपोर्ट किया तो बहस और बढ़ गई।
गुस्से में आकर अजय सिदार खाना छोड़कर उठा और अपनी इंसास राइफल से रूपेश पटेल पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अजय ने अंबुज शुक्ला के पैरों पर भी फायरिंग की। इस दौरान वहां मौजूद जवान राहुल बघेल ने अजय सिदार को पकड़कर काबू किया।
लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले वह इधर-उधर फायरिंग करने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप पांडेय ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हमले में आरक्षक अंबुज शुक्ला व राहुल सिंह घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।इस घटना की सूचना पर बलरामपुर एसपी राजेश अग्रवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस हमलावर जवान से पूछताछ कर रही है।

सरगुजा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने बताया कि घटना के बाद गोलीबारी करने वाले जवान सिदार को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अंकित गर्ग ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (Chhattisgarh Armed Force) के घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है।