हरियाणा (Haryana ) के रोहतक ( Rohtak ) में गैंगवार( Gang War ) के चलते सोनीपत रोड के बलियाना मोड़ स्थित शराब ठेके पर गुरुवार रात करीब 10 बजे तीन बाइक पर सवार होकर आए आठ-नौ युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें बोहर गांव के तीन युवकों की मौत हो गई।वारदात सोनीपत रोड पर बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर हुई है। वहां से आईएमटी थाना 300 मीटर दूरी पर है। इससे साफ है कि वारदात अंजाम देने वाले बाइक सवार युवकों को पुलिस का किसी तरह खौफ नहीं था।
मरने वालों में जेल में बंद सुमित उर्फ प्लोटरा का भाई अमित नांदल उर्फ मोनू भी है जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जमानत पर चल रहे राहुल बाबा गैंग के नाम से वारदात की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली गई है।
रोहतक के बलियाना मोड़ स्थित शराब ठेके के पास हुई गैंगवार के बाद राहुल बाबा के इंस्टाग्राम पर देर रात दूसरी पोस्ट और डाली गई है। इस पोस्ट में लिखा है- जो भी आज हुआ है, उसकी पूरी जिम्मेवारी आजाद गैंग लेती है। जय भवानी। पोस्ट में #राहुल बाबा #काला जठेड़ी, प्रवीन दादा #अनिल छिप्पी, कुनाल जून हैजटैग दिए गए हैं। साथ ही लिखा है कि जो भी इस लड़ाई में आवैगा, अपणा आगा-पाछा देख आइयो।
रोहतक में सोनीपत रोड पर शराब ठेके के बाहर हुई गैंगवार ( Gang War ) को पुलिस 10 माह पूर्व सुनारिया जेल में राहुल बाबा पर हुए हमले का बदला मान रही है। गुरुवार देर रात 10 बजे वारदात के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर राहुल उर्फ बाबा के नाम से एक पोस्ट डाली गई है। इसमें राहुल ने वारदात की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है जमानत पर चल रहा राहुल बाबा दो दिन पहले एक जन्मदिन की पार्टी में भी शामिल हुआ था।
पुलिस के अनुसार, बनियाना मोड़ पर शराब का ठेका है, जहां रात करीब 10 बजे बोहर के युवक बैठे थे तभी ठेके के बाहर तीन बाइक आकर रुकी। बाइकों पर सात-आठ युवक सवार थे। गैंगवार( Gang War ) के चलते युवकों ने आते ही अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
गोली लगने से बोहर निवासी 30 वर्षीय जयदीप, 37 वर्षीय अमित उर्फ मोनू , 28 वर्षीय विनय, 29 वर्षीय अनुज राणा व 32 वर्षीय मनोज निवासी आर्य नगर घायल हो गए। 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई गईं।हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जयदीप, अमित व विनय को मृत घोषित कर दिया जबकि अनुज व मनोज पैरों में गोली लगने से घायल हैं।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 2019 में कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी। फायरिंग में बोहर गांव का युवक सुमित उर्फ प्लोटरा को गिरफ्तार किया गया था जो अब जेल में है। दिसंबर 2023 में जेल में राहुल बाबा पर हमला हुआ था। इसमें प्लोटरा गैंग का नाम सामने आया था। वारदात को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
देररात सोशल मीडिया पर राहुल बाबा के नाम से पोस्ट डाली गई, जिसमें कहा गया कि आज जो भी हुआ, उसकी पूरी जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग लेती है। जो भी बीच में आएगा, मार दिया जाएगा। ध्यान से रहियो, अपने आगे-पीछे देखकर…राहुल बाबा गैंग।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, दिसंबर 2023 में सुनारिया जेल में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था। चार बंदियों ने जेल कैंटीन के पास राहुल बाबा को चाकुओं और सुओं से बुरी तरह से गोद दिया था। हमले में घायल राहुल को पीजीआई में दाखिल कराया गया था।
इस हमले का आरोप सुमित उर्फ प्लोटरा गैंग पर लगा था। पुलिस ने जेल में बंद चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें किलोई निवासी भगत सिंह उर्फ भगता, मोखरा के सोहित उर्फ रैंचो, मोखरा खास के विक्रांत और झज्जर के छारा गांव के अरुण उर्फ भोलू शामिल थे।