Saturday, April 19, 2025

Crime, INDIA, Karnataka, News, Odisha

Karnataka: बेंगलुरु में महालक्ष्मी 50 से ज्यादा टुकड़े कर फरार हत्यारे ने 22 दिन बाद ओडिशा में लगा ली फांसी,सुसाइड नोट में क़बूल किया जुर्म

Bengaluru Mahalakshmi Murder

कर्नाटक की राजधानी  )  में महालक्ष्मी हत्याकांड( Mahalakshmi Murder ) के मुख्य आरोपी मुक्ति रंजन रॉय ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने के डर से आरोपी ने यह कदम उठाया। आरोपी ने बुधवार को  (  )  में खुदकुशी कर ली। पिछले दिनों बंगलूरू में दिल्ली जैसा श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया था। बंगलूरू में रहने वाली महिला महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसे 50 से ज्यादा टुकड़ों में काटकर फ्रिज में भर दिया गया।

बंगलूरू ( Bengaluru ) में शनिवार (21 सितंबर) को एक भयावह हत्याकांड में  वायलिकावल में दिल्ली में श्रद्धा वाकर की हत्या की तर्ज पर 29 वर्षीय महिला महालक्ष्मी ( Mahalakshmi )की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यहां विनायक लेआउट इलाके के एक घर में हत्याकांड को अंजाम दिया गया। उनके शरीर के टुकड़े कर एक रेफ्रिजरेटर के अंदर भरे हुए मिले थे। महालक्ष्मी का क्षत-विक्षत शव उनकी मां और बड़ी बहन ने घर में पाया। महालक्ष्मी की एक बहन अपने जुड़वां बेटों के साथ एक ही इमारत में अलग-अलग घरों में रहती थीं। महालक्ष्मी अपने पति हेमंत दास से अलग हो गई थीं और अक्तूबर 2023 से इस इलाके में रह रही थीं।

महालक्ष्मी हत्याकांड ( Mahalakshmi Murder )में बुधवार (25 सितंबर) को उस वक्त एक नया मोड़ आ गया जब पता चला कि मुख्य आरोपी मुक्ति रंजन रॉय  (Mukti Ranjan Roy) ने आत्महत्या कर ली है। हत्या के मामले में पुलिस को ओडिशा निवासी मुक्ति राजन पर शक था। वह उस मॉल में स्टोर मैनेजर था जहां महालक्ष्मी काम करती थीं और संदेह है कि उसने यह कृत्य किया है। कई जगहों पर उसकी तलाश कर रही पुलिस को जानकारी मिली कि वह ओडिशा चला गया है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ओडिशा गई। इस बीच, पुलिस को पता चला कि मुक्ति राजन ने आत्महत्या कर ली है। आरोपी के पास मिली डायरी में एक डेथ नोट मिला है। राजन ने नोट लिखा और कब्रिस्तान में आत्महत्या कर ली।

भद्रक जिला के एसपी वरुण गुंटुपल्ली ने गुरुवार को बताया कि बंगलूरू पुलिस की एक टीम हाल ही में हुई एक महिला की हत्या की जांच करने के लिए यहां आई थी। टीम ने कहा कि मुख्य आरोपी भद्रक का था। इससे पहले कि टीम आरोपी को पकड़ पाती, मुक्ति राजन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद शव को आरोपी के परिवार को सौंप दिया गया।  आरोपी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने हत्या करने की बात स्वीकार की है।’

पुलिस ने कहा कि महालक्ष्मी की हत्या के बाद मुक्ति रंजन रॉय(Mukti Ranjan Roy) खुद को छिपा रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओडिशा के फंडी गांव का रहने वाला राजन बुधवार सुबह ही घर आया था। वह कुछ देर घर पर रुका और रात को स्कूटी से बाहर चला गया। उसके बाद वह कहां गया किसी को नहीं पता। लेकिन बुधवार को उसका शव कुलेपाड़ा नामक कब्रिस्तान में लटका हुआ मिला।

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महालक्ष्मी( Mahalakshmi  ) मल्लेश्वरम में एक फैशन फैक्ट्री में काम कर रही थीं। ओडिशा निवासी मुक्ति राजन यहां टीम लीडर था और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों 1 सितंबर को काम पर आए और अगले दिन एक साथ छुट्टी ली। महालक्ष्मी ने अपनी मां को फोन करके कहा कि वह घर आएंगी। फिर कुछ ऐसा हुआ कि हत्यारे मुक्ति राजन ने अपनी प्रेमिका महालक्ष्मी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने शव को 50 से ज्यादा टुकड़ों में काटकर फ्रिज में भर दिया और बंगलूरू से भद्रक की ओर भाग निकला।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राजन ने अपने डेथ नोट में जिक्र किया है कि उसने 3 सितंबर को महालक्ष्मी की हत्या कर दी थी। राजन ने लिखा कि 3 सितंबर को जब वह महालक्ष्मी ( Mahalakshmi  )के घर गया तो उसने यह जुर्म किया। ‘निजी मामलों पर उनसे झगड़ा हुआ था। फिर उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया, जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उन्हें मार डाला। इसके बाद मैंने इसके 59 टुकड़े बनाकर फ्रिज में रख दिए।’ नोट में राजन ने हत्या की वजह का खुलासा करते हुए बताया है कि उसने महालक्ष्मी के व्यवहार से तंग आकर इस कृत्य को अंजाम दिया।

आरोपी राजन ने पहले महालक्ष्मी की गला दबाकर हत्या की और फिर हैकसॉ ब्लेड से काट दिया। उसने बाथरूम में महालक्ष्मी के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर लिए थे। फिर शव को फ्रिज में भर दिया गया। पता चला है कि सबूत मिटाने के लिए बाथरूम को तेजाब से साफ किया गया था।
इस बीच, आरोपी मुक्ति राजन प्रताप रे की मां कुंजलता रे ने दावा किया कि मुक्ति राजन ने कहा था कि वह उस महिला के जाल में फंस गया है। वह उससे पैसे मांगती थी। उसने ऐसा डर के कारण किया क्योंकि महिला उससे पैसे मांगती थी।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels