Saturday, April 19, 2025

Israel-Palestine war, News, Terrorism, World

Lebanon : हिजबुल्लाह ने 20 घंटे बाद माना-चीफ हसन नसरल्लाह इजराइली हमले मारा गया, ईरान में अयातुल्ला अली खामेनेई सुरक्षित जगह भेजे गए

Iran’s Ayatollah Ali Khamenei moved to secure location after Israel kills Hezbollah chief Hassan Nasrallah in Beirut strikes

हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के 20 घंटे बाद चीफ हसन नसरल्लाह(  Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei) के मारे जाने की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई। इस्राइल(  )  सेना ने लेबनान राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया।इन हमलों का असर अब ईरान में भी देखने को मिल रहा है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ देश के अंदर एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

यह इतना भीषण था कि आसपास की 6 बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि हसन नसरल्लाह(  Hassan Nasrallah ) अपनी बेटी के साथ यहीं मौजूद था। IDF ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।’

 हसन नसरल्लाह(  Hassan Nasrallah ) के मारे जाने के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस बीच, ईरान में सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ( Benjamin Netanyahu) ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र  (UN) में भाषण देने के बाद अपने होटल रूम से हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले की इजाजत दी थी। अटैक के बाद इजराइली प्रधानमंत्री ऑफिस ने नेतन्याहू की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें वे लैंडलाइन फोन से लेबनान में हमले का आदेश दे रहे हैं।

हसन नसरल्लाह(  Hassan Nasrallah ) की मौत के बाद के बाद ईरान के शियाओं में शोक का माहौल है। वे तेहरान के फिलिस्तीन चौराहे पर इकट्ठा होकर शियाओं के रिवाज के मुताबिक, शोक मना रहे हैं। इस दौरान लोगों हाथों में हिजबुल्लाह का झंडा लेकर अपनी छाती पीट रहे हैं। वहीं चौराहे में धार्मिक गीत बजाया जा रहा है।

ईरान ने शनिवार को बताया कि बेरूत में इजराइल के हमले में ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के डिप्टी जनरल की भी मौत हो गई है। उसका नाम अब्बास निलफोरूशान था। अमेरिका ने 2022 में उस पर प्रतिबंध लगाए थे।

अब्बास ने ईरान में महसा अमीनी की मौत के बाद हुए प्रदर्शन को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाई थी। उसने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था।नसरल्लाह की मौत के बाद इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने देश में 3 दिन के शोक की घोषणा की है।

 हसन नसरल्लाह(  Hassan Nasrallah ) की मौत के बाद बेरूत में बुर्ज अल गजल ब्रिज के पास शनिवार दोपहर से टैंक तैनात कर दिए गए हैं। दरअसल, लेबनान की सरकार को डर है कि हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद अब शिया और ईसाई समुदाय में झड़प हो सकती है।

सुरक्षित स्थान पर जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि, लेबनान में निहत्थे नागरिकों की हत्या ने एक बार फिर जायोनीवादियों की बर्बर प्रकृति को सबके सामने उजागर कर दिया है। दूसरी ओर इन कार्रवाईयों ने यह भी साबित कर दिया है कि कब्जा करने वाली सरकार के नेताओं की नीतियां कितनी अदूरदर्शी और पागलपन भरी हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels