तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin)को मंत्री से पदोन्नत कर राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। राज्य की द्रमुक सरकार ने शनिवार को मंत्रिमंडल में और भी कई बड़े फेरबदल किए हैं। वी सेंथिल बालाजी की फिर से राज्य मंत्रिमंडल में वापसी हुई है।डॉ. गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर भी मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए हैं।
बता दें कि एमके स्टालिन भी अपने पिता एम करुणानिधि के सीएम रहते साल 2009 में तमिलनाडु के डिप्टी सीएम बने थे। अब एमके स्टालिन के सीएम रहते उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin)को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
रविवार को राजभवन में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने नवनियुक्त आर राजेंद्रन को सबसे पहले तमिलनाडु के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इसके बाद तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने वी सेंथिल बालाजी को तमिलनाडु के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। सेंथिल इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए थे। इसके बाद राज्यपाल आर.एन. रवि ने डॉ. गोवी चेझियान को तमिलनाडु के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। इसके बाद एम नसर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, मुख्य सचिव एन मुरुगनंदम और अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद रहे।
उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने शपथ नहीं ली क्योंकि वे राज्य सरकार में पहले से मंत्री थे। सरकार ने कैबिनेट में उनका कद बढ़ा दिया है। उन्हें पहले ही डिप्टी सीएम मनोनीत किया जा चुका था। उदयनिधि पिछले साल सनातन धर्म पर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहे थे। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से की थी।

वी सेंथिलबालाजी को कुछ दिन पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। सेंथिलबालाजी ने तमिलनाडु के बिजली, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री के तौर पर शपथ ली। सेंथिलबालाजी ने इससे पहले भी यही विभाग संभाला था, गोवी चेझियान को उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है। एसएम नासर को अल्पसंख्यक कल्याण और नॉन-रेजिडेंट तमिल कल्याण मंत्री बनाया गया है। आर राजेंद्रन को पर्यटन विभाग दिया गया है।
गोवी चेझियान को तकनीकी शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, विज्ञान और प्रौद्योगिकी समेत उच्च शिक्षा विभाग आवंटित किया गया है, जो पहले के. पोनमुडी (अब वन मंत्री) के पास था।
तंजावुर जिले के मूल निवासी चेझियान (58) मंत्री नियुक्त होने से पहले एक वक्ता, पार्टी पदाधिकारी और मुख्य सरकारी सचेतक थे। तीन बार विधायक रहे चेझियान पहली बार 2011 में चुने गए थे।
राजेंद्रन (65) को पर्यटन विभाग दिया गया है। उन्हें सलेम राजेंद्रन के नाम से भी जाना जाता है। वह छात्र जीवन से ही पार्टी कार्यकर्ता हैं और युवा शाखा समेत पार्टी के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। वह वकील हैं और तीसरी बार विधायक बने हैं।
अवाडी से पार्टी के जाने-माने चेहरे 64-वर्षीय नासर को अल्पसंख्यक कल्याण और अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री बनाया गया है।
बालाजी को पिछले साल 14 जून को ईडी ने कथित नौकरी के बदले नकदी घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था। यह मामला उस समय का है, जब बालाजी पूर्ववर्ती ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार में परिवहन मंत्री थे।मई 2023 में नासर को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था और उस समय वह दुग्ध और डेयरी विकास मंत्री थे।
On the recommendation of Tamil Nadu CM MK Stalin, Governor RN Ravi has approved the portfolios allotted to the newly inducted ministers V Senthilbalaji, Dr Govi Chezhiaan, R Rajendran and SM Nasar. pic.twitter.com/amfZtquSkB
— ANI (@ANI) September 29, 2024