उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बरेली( Bareilly ) के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में मंगलवार शाम को आतिशबाजी बनाते वक्त तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के पांच घर जमींदोज हो गए। महिला व उसके दो मासूम बेटों समेत पांच की मौत हो गई। 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कुछ लोग मलबे में दबे बताए गए हैं। यहां एक मकान में करीब 100 किलो बारूद था और बिना लाइसेंस पटाखे बनाए जा रहे थे। तभी अचानक धमाका हुआ।
जानकारी के मुताबिक बरेली( Bareilly ) के कल्याणपुर गांव निवासी रहमान शाह के घर में अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चल रही थी। इसका लाइसेंस नासिर के नाम है। मंगलवार शाम को करीब पांच बजे पटाखा बनाते समय घर में तेज धमाका हुआ। इससे रहमान शाह के घर समेत आसपास के पांच घर जमींदोज हो गए। घरों में मौजूद लोग मलबे में दब गए। चीखपुकार मच गई।
धमाका इतना तेज था कि आसपास रहने वाले रुखसार, इसरार खां, बाबू शाह और पीर शाह के घर भी पूरी तरह से धराशायी हो गए। सभी के मकान मलबे में तब्दील हो गए। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई।
घटना में रहमान शाह के परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को मलबे से गंभीर हालत में निकाला गया। इन्हें अस्पताल भेजा गया। इनकी हालत गंभीर बताई गई है। एसएसपी ने एसपी यातायात व सीओ मीरगंज को मौके पर भेजा है।बरेली( Bareilly)एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि पटाखा फैक्टरी का लाइसेंस नासिर के नाम है, जबकि घटनास्थल नासिर की ससुराल बताई गई है। जांच कराई जा रही है।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की खबर मिलते ही आनन-फानन में एसडीएम, सीओ आंवला पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से 5 शवों को बाहर निकाला गया है।
मलबे में दबने से रहमान के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम (44) व पड़ोसी रुखसार की पत्नी रुखसाना (28) की मौत हो गई। मलबे से एक अन्य अज्ञात महिला का शव मिला है।
ये शव मामूली रूप से झुलसे भी थे। इस बीच तबस्सुम के दो बेटे हसन (4) व शहजान (5) कहीं नजर नहीं आए तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर जेसीबी के साथ ही बचाव दल तेजी से मलबा हटाने में जुट गए। देर रात हसन और शहजान के शव बरामद हुए। इधर, रहमान के दामाद नाजिम का अभी भी पता नहीं चल सका है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली( Bareilly) के कल्याणपुर गांव में आतिशबाजी के धमाके से हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।
थाना सिरौली, बरेली के ग्राम कल्याणपुर हादसे के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात, बरेली की बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/eqJNlvLGpU
— Bareilly Police (@bareillypolice) October 2, 2024