Saturday, April 19, 2025

INDIA, Karnataka, News, Politics

VIDEO: गांधी जयंती कार्यक्रम में हाथ में तिरंगा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के जूते खोले,भड़के लोग

Congress worker unties Siddaramaiah's Holding Tricolours parks row shoes as Karnataka CM steps on dais for Gandhi jayanti

कर्नाटक ( )  के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ( Siddaramaiah ) एक नए विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर सिद्धारमैया के जूते उतार रहा है।

मामला बुधवार का है। सिद्धारमैया ( Siddaramaiah ) बेंगलुरु में महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से पहले एक कार्यकर्ता सिद्धारमैया का जूता उतारने में मदद करने लगा।

वह अपने हाथ से जूते का फीता खोलने लगा, इस दौरान वह अपने हाथ में एक छोटा तिरंगा भी पकड़े था। थोड़ी देर में सीएम सिद्धारमैया की सुरक्षा में तैनात एक कर्मचारी ने उसके हाथ से झंडा ले लिया।

वीडियो सामने आने के बाद से सिद्धारमैया( Siddaramaiah )  की आलोचना हो रही है। सिद्धारमैया पहले ही मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले को लेकर भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) के निशाने पर हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने एक्स पर लिखा- यह अपमान है और कांग्रेस की “संस्कृति” दिखाता है। यह राष्ट्र के गौरव का अपमान है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि कर्नाटक के सीएम इन दिनों मुश्किलें से घिरे हुए है।  () ने सिद्धारमैया ( Siddaramaiah ) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। यह मामला मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण में हुए जमीन घोटाले से जुड़ा है। ईडी ने इस मामले में सिद्धारमैया के अलावा उनकी पत्नी पार्वती,साले मल्लिकार्जुन स्वामी और कुछ अधिकारियों को भी आरोपी बनाया है।

कर्नाटक के राज्यपाल ने16 अगस्त को इस घोटाले में सिद्धारमैया के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। सिद्धारमैया ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन अदालत ने 24 सितंबर को जांच के आदेश को सही बताया है। अब सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती ने सभी 14 विवादित प्लाट प्राधिकरण को वापस लौटाने की पेशकश की है। वहीं सिद्धारमैया ने उम्मीद जताई है कि सत्य की जीत होगी।

 

हाथ में तिरंगा लेकर कार्यकर्ता ने सिद्धारमैया के जूते खोले
Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.