जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार यानी 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित राज्य के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं।वहीं सुरेंद्र चौधरी (Surinder Choudhary) को जम्मू कश्मीर का डिप्टी सीएम बनाया गया हैं। बता दें कि सुरेंद्र चौधरी नौशेरा विधानसभा सीट से विधायक हैं।
सुरेंद्र चौधरी को डिप्टी सीएम बनाने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आवाज देने और अपनी सरकार को समावेशी बनाने के लिए ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास सभी को साथ लेकर चलने का होगा। दरअसल, सकीना इट्टू, जावेद राणा, जावेद डार और सतीश शर्मा भी मंत्री के रूप में सरकार में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में हुआ।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना को 7819 वोटों से हराया है। उन्होंने कहा कि उन्हें डिप्टी सीएम इसलिए बनाया गया है ताकि जम्मू के लोग खुद को सरकार से अलग-थलग महसूस न करे। मैंने कहा था कि हम जम्मू को यह महसूस नहीं होने देंगे कि इस सरकार में उनकी कोई आवाज या प्रतिनिधि नहीं है। मैंने जम्मू से एक डिप्टी सीएम चुना है ताकि जम्मू के लोगों को लगे कि यह सरकार उतनी ही उनकी है जितनी बाकी लोगों की है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं हुई है। हालांकि उमर के शपथ समारोह में राहुल और प्रियंका गांधी मौजूद रहे। कांग्रेस ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया है। पार्टी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने तक उसकी लड़ाई जारी रहेगी।
सचिवालय में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला ने कार्यभार संभाल लिया और उन्होंने विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक भी की। उमर अब्दुल्ला ने इस बैठक में राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों पर भी चर्चा की हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
I’m back. pic.twitter.com/dJ2TFiFRCn
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 16, 2024
#WATCH | Srinagar: J&K CM designate Omar Abdullah & his council of ministers to take the oath today. The swearing-in ceremony will be held at the Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) pic.twitter.com/KdlnwejAss
— ANI (@ANI) October 16, 2024