Sunday, April 20, 2025

Accident, News, Rajasthan

Rajasthan: धौलपुर में तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने टेंपो को मारी टक्कर,आठ बच्चों और महिलाओं समेत 12 की मौत,पीएम मोदी ने जताया दुख

12, including 8 children, killed in bus-tempo collision in Rajasthan's Dholpur

 (  ) के  (  ) जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11बी पर सुनिपुर गांव के पास रात तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार आठ बच्चों और तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक पूरा परिवार ही खत्म हो गया। साथ ही मृतक के भाई के दो बेटों की भी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

हादसा इतना भयानक था कि परिवार के परिवार खत्म हो गए। हादसे में आठ बच्चों और तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की जान गई है। इनमें इरफान उर्फ बंटी  (38), जूली पत्नी इरफान (34) इनके बच्चे आसमा (14), सलमान (8) और साकिर (6) की एक साथ मौत हो गई। इरफान के भाई आसिफ के बेटे सानिफ (9) और अजान (5) की भी जान चली गई। जरीना (35) पत्नी नहनू, उनकी बेटियां आसियाना (10) और सूफी (7) के अलावा परवीन (32) पत्नी जहीर खान व उनके 10 साल के बेटे दानिश की भी मौत हो गई है।

दरअसल,धौलपुर ( Dholpur ) के बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ले में रहने वाले नहनू पुत्र गफूर खान सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में अपने परिवार के साथ एक भात कार्यक्रम (शादी समारोह की रस्म) में शामिल होने गए थे। शनिवार देर रात सभी टेंपो में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान धौलपुर से जयपुर जा रही तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने सुनिपुर गांव के पास सामने से टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में आठ बच्चों और महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से एक महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल बताए जा रहे हैं।

धौलपुर ( Dholpur ) पुलिस ने बताया कि बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी नहनू और जहीर के परिवार के लोग बरौली गांव में रिश्तेदारी में भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। सुनिपुर गांव के पास स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी, हादसे 12 लोगों की मौत हो गई। स्लीपर कोच बस का चालक और परिचालक भी घायल है। उनहोंने बताया कि पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ने रविवार को राजस्थान के धौलपुर ( Dholpur ) सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.