प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने रविवार को 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट (Airport) से जुड़े 6100 करोड़ रुपए के अलग-अलग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है। इन तीनों एयरपोर्ट के शुरू होने से पैसेंजर्स अराइवल की क्षमता सालाना 2.3 करोड़ बढ़ जाएगी।वहीं, आगरा एयरपोर्ट पर 570 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सिविल एन्क्लेव की भी आधारशिला रखी गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी (Varanasi) से वर्चुअली तरीके से ये उद्घाटन किए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौजूद लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Airport)के रनवे के विस्तार के साथ-साथ नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी गई। ये 2870 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा।बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर 910 करोड़ और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर 1550 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास हुआ।
मोदी बोले- बाबा के आशीर्वाद से अभी यहां हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इसमें देश और यूपी के विकास को नई ऊंचाई देने वाले प्रोजेक्ट हैं। आज यूपी-बिहार-पश्चिम बंगाल-एमपी और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एयरपोर्ट का शुभारंभ भी हुआ है। इसमें बाबतपुरा एयरपोर्ट के अलावा आगरा और सहारनपुर का सारसावां एयरपोर्ट भी शामिल है।
उत्तर प्रदेश के आगरा में 12 वर्षों की मशक्कत के बाद रविवार को धनौली में सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर इसका शिलान्यास किया। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय,बेबीरानी मौर्य और सांसद राजकुमार चाहर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बताते चलें कि जमीन अधिग्रहण समेत कई बाधाओं को पार करने के बाद एयरपोर्ट (Airport)अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने धनौली में सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास कराया। 51.57 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण दो वर्ष के अंदर पूरा किया जाएगा। एयरपोर्ट निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस पर 343.20 करोड़ रुपये पहले चरण में खर्च किए जाएंगे।
Speaking at the launch of infrastructure projects in Varanasi. These development initiatives will significantly benefit the citizens, especially our Yuva Shakti.https://t.co/wwzjuVyFW8
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2024