अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)ने रविवार को कहा कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल ( West Bengal) की गद्दी भाजपा की होगी और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया।
इस साल भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)को पश्चिम बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया।
कोलकाता के पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए चक्रवर्ती ने कहा, “2026 में मसनद हमारी होगी और हम लक्ष्य हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।” पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए 37 दिनों तक पार्टी के लिए प्रचार किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि 2019 में भाजपा 18 सीटों से घटकर पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 12 पर आ गई है।
उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों से 30 नवंबर तक चलने वाले अभियान में एक करोड़ सदस्यता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। अभिनेता ने कहा कि वह नवंबर में राज्य में सदस्यता अभियान में शामिल होंगे। चक्रवर्ती ने आगाह किया कि किसी को भी राज्य में अगले विधानसभा चुनावों में भाजपा के मतदाताओं को वोट न देने के लिए धमकाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और भगवा पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से इस तरह के किसी भी प्रयास का विरोध करने का आह्वान किया।पैसे लेकर भाजपा करने वाले लोग नहीं चाहिए। हमें ऐसे अधिकारी चाहिए जो सामने आकर लड़ेंगे।

मिथुन (Mithun Chakraborty)ने कहा, अगर एक करोड़ सदस्य हो जाएं, तो हम जीतेंगे। उन्होंने कहा, क्या हम एक करोड़ सदस्य बना सकेंगे? तो 2026 हमारा होगा। फिर अभिनेता ने बताया, हमें ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो सामने से लड़े। ऐसा कार्यकर्ता चाहिए जो कहे, मार, तेरे पास कितनी गोलियां हैं। कुछ भी करेंगे कुछ भी। मैं गृह मंत्री के सामने ही कह रहा हूं, कुछ भी करेंगे। यह कुछ भी के अंदर (कुछ भी का बहुत मतलब है)। नाम न लेते हुए मिथुन ने चेतावनी भरे सुर में कहा, अगर हमारे पेड़ से एक फल तोड़ा, तो हम तुम्हारे पेड़ से चार फल तोड़ देंगे। यही सच है। नहीं तो हम जीत नहीं पाएंगे।