उत्तर प्रदेश के आगरा ( Agra ) जिले के थाना मलपुरा क्षेत्र में आठ वर्षीय मासूम की हत्या कर दी गई। बालिका शाम को घर से लापता हो गई थी। रातभर परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। सुबह उसकी लाश नहर किनारे बोरे में मिली। चर्चा है कि दिवाली की रात तंत्र-मंत्र ‘नरबलि’ के लिए उसकी हत्या हुई है।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। परिवार के लोग कातिल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
आगरा ( Agra ) जिले के मलपुरा में 8 साल की रोशनी, जो कक्षा 2 की छात्रा थी, गुरुवार को दिवाली की शाम अचानक लापता हो गई थी। उसके शव को एक बोरी में घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर पाया गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर हो गई। कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को नहर बाईपास पर रख दिया और जाम लगा दिया। बोरे में बंद बच्ची के शव को देखकर हर कोई हैरान रह गया। लोगों ने बताया कि बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ है। आशंका व्यक्ति की जा रही है कि तंत्र-मंत्र के चलते बच्ची को हत्या की गई है। ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने मलपुरा रोड पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया है।
ग्रामीणों में चर्चा है कि बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए हुई है। एक युवक ने बताया कि उसने पुलिस की गाड़ी से बच्ची का शव उतारा। बच्ची के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा था। नाक से खून निकल रहा था। बच्ची के गले पर कट का निशान है। माथे पर तिलक लगा हुआ है। अंगुली पर भी कट था। ऐसा लग रहा था कि तंत्र-मंत्र कर बच्ची की बलि दी गई हो। हालांकि परिजनों का कहना है कि अभी उन्होंने बेटी का शव नहीं देखा है। शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया । वहीं, आगरा ( Agra ) पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।