महाराष्ट्र (Maharashtra ) के पुणे( Pune ) में हिट एंड रन का केस सामने आया है। दिवाली की रात सड़क पर पटाखे फोड़ रहे एक शख्स को कार सवार ने कुचल दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि शख्स करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बावजूद ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है।
वीडियो में, लोग सड़क किनारे दिवाली मनाते और पटाखे फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि लाल रंग की ड्रेस पहने पीड़ित एक अन्य व्यक्ति के साथ सड़क पर आगे बढ़ता हुआ दिखाई देता है ।
पुणे( Pune ) पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान 35 साल के सोहम पटेल के रूप में हुई है। सोहम दिवाली की रात सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर का एक बच्चा बीच सड़क पर आकर पटाखा जलाने की कोशिश करता है।
यह देखकर सोहम भी सड़क पर आ जाते हैं और बच्चे को किनारे कर देते हैं। तभी एक कार तेज स्पीड से आती है और उन्हें साइड से टक्कर मारती है। सोहम कई मीटर दूर जाकर गिरते हैं। उनकी मौके पर मौत हो जाती है।रेवेट इलाके में हुई इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
स्थानीय निवासियों ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और उसे पकड़ने में पुलिस के नाकाम रहने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी।
#Pune Viral Video: Man Hit by Speeding Car While Bursting Firecrackers, Dies on the Spot https://t.co/GLEUG0IJeI pic.twitter.com/2kAPLBaYes
— Pune Pulse (@pulse_pune) November 3, 2024