जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar)जिले में आतंकियों ने मुंजलाधार(अधवारी) में ग्राम रक्षा समिति( VDG )के दो सदस्यों की अपहरण करने के बाद गोलीमार हत्या कर दी। सुरक्षाबलों ने इलाका घेर लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। मारे गए वीडीजी सदस्यों की पहचान कुलदीप कुमार और नजीर अहमद के रूप में हुई है। दोनों ओहली कोंतवाड़ा के रहने वाले हैं। वारदात की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
नवंबर महीने की शुरुआत में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हो चुके थे। इनमें 4 जवान घायल हुए थे और 3 आतंकी मारे गए थे। 2 नवंबर को मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई। वहीं दूसरा अरबाज अहमद मीर था। दोनों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग मिली थी।
बांदीपोरा में 5 नवंबर को चौथा एनकाउंटर हुआ। इसमें एक आतंकी ढेर हुआ। इसके बाद 7 नवंबर को 2 विलेज डिफेंस गार्ड और सोपोर में एनकाउंटर सहित 1 हफ्ते में जम्मू-कश्मीर में 6 हमले हुए हैं।