उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे( Noida-Greater Noida Expressway) पर हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को किसी तरह से निकाला। पुलिस जांच में जुटी है।
प्रथम दृष्टयता पुलिस जांच में सामने आया है कि कार की रोशनी बेहद कम थी। अंधेरा होने की वजह से हादसा हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि जोरदार आवाज हुई। राहगीरों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे( Noida-Greater Noida Expressway) पर एक ट्रक खराब खड़ा हुआ था। इस ट्रक में कार पीछे से घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना में शामिल वैगनआर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर एच आर 51 बी वाई 1774) परी चौक से काशीराम कॉलोनी, घोड़ी बछेड़ा की ओर जा रही थी, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। यह हादसा सुबह करीब छह बजे सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास हुआ।

वैगनआर कार सड़क किनारे खड़े एक खराब वाहन ( संख्या यूपी 85 सीटी 8591) में पीछे से तेज गति से घुस गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सवारों को स्थानीय पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, चिकित्सकों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान अमन (27), देवी सिंह (60), राजकुमारी (50), विमलेश (40), और कमलेश (40) के रूप में हुई है, सभी निवासी काशीराम कॉलोनी, थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के थे। कार सवार परिवार नोएडा से परी चौक आ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आज नॉलेज पार्क थाना अंतर्गत सेक्टर 146 के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे( Noida-Greater Noida Expressway) पर एक तेज रफ्तार कार खराब हुए ट्रक से टकरा गई। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामला दर्ज किया जा रहा है, क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटा दिया गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: ADCP Greater Noida Ashok Kumar says, “Today, near Sector 146 under Knowledge Park PS, a speeding car rammed into a truck that broke down on Yamuna Expressway. The driver died on spot. Four injured were admitted to a hospital, the doctors declared them… pic.twitter.com/u63PomS20W
— ANI (@ANI) November 10, 2024