Sunday, April 20, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : इटावा में पत्नी व तीन बच्चों की हत्या कर ट्रेन से कटने जा रहे सराफा कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा,फोन पर लगाया था ‘मौत’ का स्टेटस  

Police arrested the bullion businessman accused of murder who was going to be killed by a train after killing his wife and three children in Etawah.

 के  (  में  कोतवाली के लालपुरा इलाके में सोमवार देर रात सराफा कारोबारी ने अपनी पत्नी, दो पुत्रियों और एक पुत्र की जहर देकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी ट्रेन से कटने रेलवे स्टेशन पहुंचा।लेकिन जान देने से पहले हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सर्राफा कारोबारी का नाम मुकेश वर्मा है। मरने वालों में उसकी पत्नी रेखा वर्मा (45), बेटी भव्या (18), बेटी काव्या (16) और बेटा अभिष्ट (14) हैं।

हत्यारोपी मुकेश वर्मा ने चारों लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद 16 घंटे के बाद अपनी बेटी के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप स्टेटस पर मृतकों की फोटो लगाकर लास्ट में कैप्शन लिखा “ये सब लोग खत्म”। इसके बाग परिवार के जिन जिन लोगों ने यह स्टेटस देखा तो सभी ने मृतक भव्या को फोन करके इस स्टेटस के बारे में जानकारी लेनी चाही, तो सभी के फोन बंद मिले।

इटावा (Etawah  कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा (45) संयुक्त परिवार के साथ रहते है। तीन भाइयों का परिवार भी इसी घर में रहता है। सोमवार रात करीब 08:20 मिनट पर मुकेश ने अपनी पत्नी रेखा और बेटी के फोन पर उनकी मौत का स्टेटस लगाया।

बताते हैं कि इस बीच उसने 112 नंबर पर पत्नी रेखा, बड़ी बेटी भाव्या (19), काव्या (17), अभीष्ट (13) के जहर खाकर मरने की सूचना दी और फोन स्विच ऑफ कर लिया। कोतवाली पुलिस सूचना देने वाले की तलाश ही कर रही थी कि इस दौरान लगभग नौ बजे जीआरपी ने जंक्शन स्टेशन के पास से मुकेश को आत्महत्या करने का प्रयास करते हुए पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपने पत्नी और बच्चों के मरने की जानकारी दी। इस पर करीब 10 बजे कोतवाली पुलिस घर पर पहुंचे। घर के भूतल पर बने कमरे में पुलिस को रेखा, भाव्या और बेटे अभीष्ट के शव पड़े मिले, जबकि पहली मंजिल पर बने कमरे में काव्या का शव पड़ा मिला।

हत्या आरोपी सराफा कारोबारी के बड़े भाई अवधेश वर्मा ने बताया कि सबकुछ सामान्य था। किसी तरह का घर में कोई तनाव नहीं था। क्यों इस तरह की घटना हुई इसका भी पता नहीं। बताया कि शाम करीब चार बजे मुकेश घर पर नगर पालिका चौराहे पर मिला था। सबकुछ ठीकठाक लग रहा था। उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी भाव्या को पढ़ने के लिए कानपुर भेजा हुआ था। बाकी बच्चों यही पढ़ रहे थे। सूचना पर पहुंची इटावा (Etawah पुलिस और अधिकारी रात तक सभी तरह की जांच कर रहे थे। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य में जुटाए है।

मुकेश दिल्ली से सोने की खरीदारी करता है। वह महीने में 8 से 10 दिन घर से बाहर रहता है। ज्वेलरी का समान थोक व्यापारियों को देता है। बड़ी बेटी भव्या दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम कर रही थी। वहीं, काव्या सोनी 12वीं क्लास की स्टूडेंट थी।

मुकेश की दो शादी हुई थी। पहली पत्नी की शादी के दो साल बाद मौत हो गई। भव्या पहली पत्नी की बेटी है। बाकी दोनों बच्चे दूसरी मां रेखा के हैं।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.