राजस्थान ( Rajasthan ) के टोंक जिले में एसडीएम थप्पड़ कांड के बाद शुरू हुए उपद्रव में एक पत्रकार के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ( Naresh Meena )की गिरफ्तारी के बाद फैली हिंसा में की कवरेज कर रहे पीटीआई के रिपोर्टर और कैमरामैन पर भीड़ ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। रिपोर्टर अजीत शेखावत और कैमरापर्सन धर्मेंद्र कुमार इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए। हमलावरों ने उनका कैमरा भी छीन लिया और उसे आग के हवाले कर दिया।
पत्रकार अजीत शेखावत की बाईं आंख के नीचे चोट आई है। खून बहते हुए का एक वीडियो उन्होंने दिल्ली मुख्यालय में अपने संपादकों को भेजा। वीडियो में बताया कि उनके साथी धर्मेंद्र को सिर पर गंभीर चोट लगी है। उनकी बांह टूटने का भी संदेह है। दोनों घायल पत्रकार एक सहयोगी के वाहन से अस्पताल की ओर रवाना हुए।
यह हमला उस समय हुआ जब वे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का इंटरव्यू लेने की तैयारी कर रहे थे, जो घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। इस हिंसा की शुरुआत बुधवार शाम को हुई थी। पुलिस ने कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा के समर्थकों को धरना देने से रोकने का प्रयास किया।
थप्पड़बाज नरेश मीणा( Naresh Meena ) के कांड ने राजस्थान के टोंक जिले में हलचल मचा दी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद से जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र और समरावता गांव में तनाव का माहौल है। उसके समर्थक चक्काजान और आगजनी कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार रात को भी ऐसे ही हालत बने थे। उन्होंने 100 से ज्यादा कार, बाइक और जीपों में आग लगा दी थी। घटना से गांव वालों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि पुलिस वाले उनके परिवार के युवाओं को हिरासत में ले लिया है, जबकि हमारा कोई कसूर नहीं है। यह सब हुआ देवली-उनियारा विधानसभा के प्रत्याशी नरेश मीणा के कारण, जिसने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। नरेश मीणा का आरोप था कि अधिकारी जबरन मतदान करवा रहे हैं।आरोपी मीणा ( Naresh Meena )पर 23 केस दर्ज हैं।

VIDEO | “I and cameraman Dharmendra were in Aligarh village (in Tonk district) where people had blocked the road. Kirodi Lal Meena was addressing the people when all of a sudden, the crowd turned aggressive… they turned towards us and surrounded the cameraman, the mob beat us… pic.twitter.com/8l5Avpjeig
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2024