उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के हापुड़ ( Hapur) में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर लाल सूटकेस में एक युवती का शव मिला है। शव 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है। युवती की उम्र 30 – 32 साल के आसपास है, हाथ-पैर टूटा हुआ है। चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। जिससे पहचान नहीं हो पा रही है।
मामला हापुड़ ( Hapur) के निजामपुर बाइपास के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। बाइपास से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे पड़ा सूटकेस देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो तेज बदबू आई। सूटकेस के अंदर से गठरी में बंधा युवती का शव निकला।
युवती ने यलो-व्हाइट प्रिंट का पायजामा और ब्लैक कलर का टॉप पहन रखा है। महिला के हाथ-पैर भी टूटे हैं। नीले रंग के चादर में उसे लपेटा गया था। सूटकेस के अंदर युवती के 2-3 लोवर और टी-शर्ट भी रखे हुए थे।