Sunday, April 20, 2025

Education, INDIA, News

Delhi :सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट, 15 फरवरी से होंगे शुरू; 4 अप्रैल को समाप्त

CBSE Class 10, 12 Board Exams To Begin On February 15, Datesheet released

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार देर रात 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी। आमतौर पर बोर्ड नवंबर के महीने के अंत तक, या फिर दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक परीक्षा तिथियां घोषित करता है। लेकिन इस बार अचानक डेट शीट जारी कर बोर्ड ने सभी को चौंका दिया।

जारी शेड्यूल के मुताबिक, सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2025 15 फरवरी से शुरू होंगी और पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी। कक्षा 12 के लिए, पहली परीक्षा 17 फरवरी को शारीरिक शिक्षा (Physical Education) की है।

पहली बार परीक्षा से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। इसकी वजह है कि इस बार स्कूलों ने समय से  लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स भरा है। इस सेशन में 44 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।

एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया, ‘डेट शीट के मुताबिक दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है। कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में रखा गया है। प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया गया है। इससे विद्यार्थियों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं के लिए बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलेगी।

  परीक्षा के लिए छात्रों की मेरिट सूची और डिवीजनवार अंक जारी नहीं करेगा। पिछले चलन का पालन करते हुए, बोर्ड टॉपर्स की सूची और छात्रों के डिवीजन की घोषणा भी नहीं करेगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय को व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण करने के साथ-साथ कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

बोर्ड पिछले कुछ वर्षों से मेरिट सूची की घोषणा नहीं कर रहा है। इस फैसले का उद्देश्य छात्रों के बीच ‘अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा’ से बचना है। बोर्ड परिणामों के लिए मेरिट सूची जारी नहीं करने का निर्णय पहली बार महामारी प्रेरित लॉकडाउन के दौरान लिया गया था जब छात्रों के परिणाम ऑनलाइन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का उपयोग करके तैयार किए गए थे। इस वर्ष बोर्ड छात्रों को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन भी नहीं देगा।

छात्र आधिकारिक सीबीएसई  वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर कक्षा 10 और 12 के लिए सैंपल प्रश्न पत्र देख सकते हैं। ये संसाधन छात्रों को नवीनतम प्रश्न प्रारूपों, अंकन योजनाओं और परीक्षा पैटर्न से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकें।

Click to access Date_Sheet_Main_Exam_2025_20112024.pdf

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.