Saturday, April 19, 2025

Assembly Elections 2024, Maharashtra, News

Maharashtra Polls:महाराष्ट्र में 36 जिलों की 288 सीटों पर जमकर मतदान,बीड में निर्दलीय उम्मीदवार की हार्ट अटैक से पोलिंग बूथ पर मौत

Turnout recorded 58.22% as of 5 p.m on 288 seats in 36 districts in Maharashtra, independent candidate dies of heart attack at polling booth in Beed

 (  की 288 सीटों पर बुधवार को शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग गढ़चिरौली में 69.63% और सबसे कम वोट मुंबई सिटी में 49.07% डाले गए। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही हार्टअटैक से मौत हो गई। धुले के एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई।

महाराष्ट्र (Maharashtra ) पुलिस ने बताया कि बीड से एक निर्दलीय उम्मीदवार को बुधवार को उस समय दिल का दौरा पड़ा, जब वह एक मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उनका नाम बालासाहब शिंदे था।

महाराष्ट्र (Maharashtra )  में बुधवार को विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान खत्म हो गया। राज्य के 36 जिलों की सभी 288 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। शाम 5 बजे तक के आंकड़े के अनुसार सभी जिलों में कुल 58.22% मतदान दर्ज किया गया है।
Turnout recorded 58.22% as of 5 p.m on 288 seats in 36 districts in Maharashtra,महाराष्ट्र चुनाव में 9.70 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र थे। इनमें से 5.00 करोड़ पुरुष, 4.69 करोड़ महिलाएं और 6,101 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 2019 में महाराष्ट्र में कुल 61.44% वोटिंग दर्ज की गई थी। बुधवार को मतदान खत्म होने के साथ ही इस चुनाव में उतरे सभी 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

इस बार महाराष्ट्र (Maharashtra )  में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच माना जा रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में से भाजपा ने सबसे ज्यादा 149 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं महायुति में शामिल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 81 उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने चार सीटें महागठबंधन में सहयोगी दलों के लिए भी छोड़ी हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने कलिना विधानसभा सीट से उम्मीदवार उतारा है। सूची में शामिल अन्य सहयोगी दलों में युवा स्वाभिमान पार्टी बडनेरा से, जन सुराज्य शक्ति पार्टी शाहूवाड़ी से और राष्ट्रीय समाज पार्टी गंगाखेड़ से चुनाव मैदान में उतरी है। इसके अलावा भाजपा के कई चेहरे दूसरे दलों के चुनाव चिह्न पर चुनाव मैदान में हैं जिनमें शाइना एनसी एक प्रमुख नाम हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels