महाराष्ट्र (Maharashtra ) की 288 सीटों पर बुधवार को शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग गढ़चिरौली में 69.63% और सबसे कम वोट मुंबई सिटी में 49.07% डाले गए। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही हार्टअटैक से मौत हो गई। धुले के एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई।
महाराष्ट्र (Maharashtra ) पुलिस ने बताया कि बीड से एक निर्दलीय उम्मीदवार को बुधवार को उस समय दिल का दौरा पड़ा, जब वह एक मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उनका नाम बालासाहब शिंदे था।

इस बार महाराष्ट्र (Maharashtra ) में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच माना जा रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में से भाजपा ने सबसे ज्यादा 149 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं महायुति में शामिल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 81 उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने चार सीटें महागठबंधन में सहयोगी दलों के लिए भी छोड़ी हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने कलिना विधानसभा सीट से उम्मीदवार उतारा है। सूची में शामिल अन्य सहयोगी दलों में युवा स्वाभिमान पार्टी बडनेरा से, जन सुराज्य शक्ति पार्टी शाहूवाड़ी से और राष्ट्रीय समाज पार्टी गंगाखेड़ से चुनाव मैदान में उतरी है। इसके अलावा भाजपा के कई चेहरे दूसरे दलों के चुनाव चिह्न पर चुनाव मैदान में हैं जिनमें शाइना एनसी एक प्रमुख नाम हैं।