Sunday, April 20, 2025

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस-ट्रक में भीषण भिड़ंत, खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाले गए लोग,5 की मौत 

Five killed, several others injured as bus rams into truck on Yamuna Expressway in Aligarh

उत्तर प्रदेश के   ( ) जिले में टप्पल के पास   )  पर पर डबल डेकर बस और ट्रक की भिड़ंत में पांच लोगों की जान चली गई। वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा था ये बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। वहीं ट्रक के आगरा जाने की बात बताई जा रही है।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके में आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे(Yamuna Expressway ) पर बुधवार देर रात करीब एक बजे ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर हो गई। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए।
जानकारी मिली है कि प्रतापगढ़ के कृष्णा ट्रैवल्स की डबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ और मऊ के लिए जा रही थी। जैसे ही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर पर 56 नंबर प्वाइंट पर पहुंची तो एक ट्रक में पीछे से जा घुसी।
एक साइड से बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 15 यात्री घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में पारुल(25), उसका पांच माह का बेटा आरोह, प्रतापगढ़ के हसमुख सरोज और दो अज्ञात शामिल हैं। मृतकों में एक महिला, तीन पुरुष और एक मासूम बच्चा हैं।
बताया जा रहा है कि आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे(Yamuna Expressway )  पर बस तेज गति से चल रही थी। अचानक ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक में टक्कर लगने के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया।
जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक एक जोरदार झटका लगा। आगे की सीटों पर बैठे लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि पीछे बैठे लोगों की चोट आई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को निकाला।
पुलिस का कहना इस हादसे की मुख्य वजह बस का ट्रक को ओवरटेक करना और कोहरा है। इस घटना के बाद जाम भी लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने काफी प्रयास करके यातायात सामान्य करवाया।
Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels