गुयाना( Guyana )के राष्ट्रपति इरफान अली ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दुनियाभर के नेताओं के बीच चैंपियन हैं। उनका प्रभावशाली नेतृत्व और विकासशील देशों में योगदान उन्हें खास बनाता है। उन्होंने कहा कि मोदी की शासन शैली कमाल की है। गुयाना व अन्य देशों में इसका प्रासंगिकता है और इसे अपनाया जाता है। इरफान अली ने एक साझा बयान में कहा, पीएम मोदी का बहुत बहुत आभार। आपका यहां आना हमारे लिए सम्मान की बात है। आपने विकासशील दुनिया को रोशनी दिखाई है और आपने विकास के ऐसे मापदंड और ढांचे बनाए हैं जिन्हें कई लोग अपने देश में अपना रहे हैं।
भारत और गुयाना( India-Guyana ) रक्षा, व्यापार, डिजिटल भुगतान प्रणाली, ऊर्जा, दवा निर्माण व कृषि के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे। 56 वर्ष में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा के दौरान पीएम मोदी व राष्ट्रपति इरफान अली की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच दस समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। ये समझौते हाइड्रोकार्बन, स्वास्थ्य सेवा, संस्कृति और कृषि जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करेंगे।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, गुयाना ( Guyana )भारत की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। 56 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमने भारत-गुयाना सहयोग को बढ़ाने के लिए कई नई पहलों की पहचान की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास करेंगे। दोनों राष्ट्रप्रमुखों ने समग्र संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।
पीएम ने कहा, रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग गहन आपसी विश्वास का प्रतीक है। भारत छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण के माध्यम से गुयाना की सेना की क्षमता निर्माण में योगदान देना जारी रखेगा। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि इस वर्ष भारत ने गुयाना ( Guyana )को दो डोर्नियर विमान उपलब्ध कराए हैं। वैश्विक संघर्षों पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और गुयाना इस बात पर सहमत हैं कि सभी समस्याओं का समाधान बातचीत व कूटनीति से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, हम इस बात पर एकमत हैं कि वैश्विक संस्थाओं में सुधार समय की मांग है।
दोनों देशों के बीच हुए समझौतों में से एक के तहत गुयाना में भारत की यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के तहत डिजिटल भुगतान हो सकेगा। पीएम मोदी ने कहा, आज की बैठक में हमने अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए कई नई पहलों की पहचान की है। हम अपने आपसी व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे।