Friday, April 18, 2025

Accident, Bihar, News

Bihar:पटना में स्कूल ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर; 4 बच्चों की मौके पर मौत, आक्रोशित भीड़ ने फूंका ट्रक

School auto hit by truck in Patna; 4 children died on the spot, angry mob burnt the truck

 ( ) की  राजधानी ,( )  के बिहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में कुल 12 बच्चे सवार थे। जिसमें 4 की मौत हुई है। 8 बच्चे और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया। लोगों का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

ट्रक और बच्चों की ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक की स्पीड ज्यादा थी। बच्चे दूसरी से लेकर 5वीं क्लास के थे। सभी की उम्र 7 से 10 साल के बीच है। बच्चे पटना(Patna ) के विशंभपुर गांव के सन साइज स्कूल में पढ़ते थे।

ऑटो स्कूल से बच्चों को लेकर घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। सभी मृतक पटना(Patna ), विशनपुरा गांव के रहने वाले थे। गांव के बाहर मुख्य सड़क पर ही हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सभी बच्चे बीच सड़क गिर पड़े।

मामले की जांच करने के लिए दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा दलबल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को लेकर टेम्पो में बैठाकर ड्राइवर बिहटा से कन्हौली की तरफ आ रहा था। इसी दौरान बिहार की ओर जा रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.