झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें 28 नवंबर को रांची में अपनी सरकार के प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का आग्रह किया। हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को झारखंड के विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी। पीएमओ ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं।
पीएम मोदी से मिलने के बाद हेमंत सोरेन (Hemant Soren)ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा, आप सभी को नमस्कार। आने वाले दिनों में भी बैठकें होंगी। बहुत सारी बातें हैं। हमें अपनी सरकार बनानी है। हम यहां आशीर्वाद के लिए आए हैं।
पीएम मोदी से मिलने से पहले हेमंत और उनकी पत्नी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे थे। बता दें कि इस महीने हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 81 में से 34 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं भाजपा ने 21, आजसू ने एक, लोजपा रामविलास ने एक, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने एक, जनता दल यूनाइटेड ने एक सीट पर जीत मिली।
बता दें कि इस साल हेमंत सोरेने (Hemant Soren)के जेल जाने के दौरान ही कल्पना सोरेन ने राजनीति में कदम रखा। विधानसभा चुनाव में झामुमो गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को स्टार कैंपेनर कहकर संबोधित भी किया। इतना ही नहीं उन्होंने झामुमो की जीत का श्रेय भी कल्पना को ही दिया। लोकसभा चुनाव में भी कल्पना सोरेन की बदौलत ही झामुमो पांच सीटें जीतने में कामयाब रही थी। हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में कल्पना ने वन मैन आर्मी की तरह झामुमो को संभाला।
हेमंत सोरेन (Hemant Soren)झारखंड में मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेने वाले पहले नेता होंगे। इसके पहले उन्होंने पहली बार 13 जुलाई 2013 को झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन के सहयोग से बनी सरकार में सीएम पद की शपथ ली थी। इस सरकार का कार्यकाल 23 दिसंबर 2014 तक था। दूसरी बार उन्होंने 29 दिसंबर 2019 में शपथ ली थी। 31 जनवरी 2024 को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जमानत पर बाहर आने के बाद 4 जुलाई 2024 को उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी। हेमंत सोरेन के पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।