Friday, April 18, 2025

Accident, Chhattisgarh, News

Chhattisgarh : अंबिकापुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर उदयपुर के पास भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर,पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Road accident near Udaipur on Ambikapur-Bilaspur National Highway 130, truck hits car, five dead

 के सरगुजा जिला में अंबिकापुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 (National Highway 130)पर उदयपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। रायपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। घटना रविवार की सुबह पांच से 5:30 बजे के बीच की है।

इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार दिनेश साहू,संजीव, राहुल,दुष्यंत, स्वप्निल की मौत हुई है। इन सभी युवकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच की थी। पुलिस ने परिजनों को इस हादसे की खबर दे दी है, वह रायपुर से उदयपुर के लिए रवाना हो गए है।

बताया जा रहा है कि ट्रक अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा था। कार सवार  अंबिकापुर- बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 (National Highway 130)पर रायपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान उदयपुर अदानी गेस्ट हाउस के पास आमने-सामने दोनों की जबरदस्त टक्कर हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, उसके ट्रक को पीछे किया तो कार और भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखचे उड़ गए और उसमें सवार लोग कार में ही बुरी तरह से दब गए। जिससे सभी लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पुलिस   को कार में फंसे शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा।
कार में सवार पांचों लोग चंगोराभाठा रायपुर के रहने वाले हैं, वह घर से जगदलपुर जाने की बात कहकर निकले थे, उनका प्लान अचानक सरगुजा जिला के मैनपाट में जाने का हो गया, इसी दौरान उदयपुर अदानी गेस्ट हाउस के पास हादसा हो गया। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 130 (National Highway 130) पर घना कोहरा भी छाया हुआ था। कोहरे के कारण कार चालक सामने से आ रहे ट्रक को देख नहीं पाया, जिसके चलते हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के सभी एयरबैग खुल गए, लेकिन  जान नहीं बच सकी।
Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels