Uttar Pradesh :’समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए काम करना चाहिए:आगरा मेंआयोजित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन में बोले जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी
आज आगरा ( Agra ) में राजा महेंद्र प्रताप सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन में जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप और महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि अर्पित की और जाट समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। सुरेंद्र चौधरी ने समाज के उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए काम करना चाहिए।
आगरा ( Agra ) के कार्यक्रम में जाट समाज के प्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। यह स्वागत समारोह जाट समाज की एकजुटता और सम्मान का प्रतीक था। इस अवसर पर भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया, जाट संसद के राष्ट्रीय प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी, विपिन चौधरी और जाट संसद उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रतिनिधि अंकित बालियान भी उपस्थित रहे।
आगरा ( Agra ) केकार्यक्रम में सभी नेताओं ने राजा महेंद्र प्रताप और महाराजा सूरजमल जी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शो पर चलने की अपील की। इस दौरान समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और समाज की प्रगति के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस आयोजन से जाट समाज में उत्साह और एकता का वातावरण बना।