Sunday, April 20, 2025

Bollywood, Delhi, INDIA, News, PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों,एनडीए सांसदों संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, विक्रांत मैसी ने जताई खुशी, कहा – ये उनके करियर का हाईएस्ट प्वाइंट

PM Modi and Cabinet colleagues, watches Vikrant Massey's 'The Sabarmati Report', actor says 'high point of career'

  ( )  ने सोमवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती (The Sabarmati Report )  रिपोर्ट’  देखी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे और फिल्म देखी। संसद में फिल्म की स्क्रीनिंग में फिल्म के कलाकार भी उनके साथ शामिल हुए। पीएम मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने भावुक करने वाला बयान दिया है। विक्रांत ने कहा कि ये उनके करियर का हाईएस्ट प्वाइंट है।

विक्रांत मैसी अभिनीत ‘द साबरमती रिपोर्ट'(The Sabarmati Report ) हाल ही में संसद सभागार में प्रदर्शित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों सहित दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता विक्रांत मैसी भी मौजूद थे। फिल्म की स्क्रीनिंग शाम 4 बजे संसद परिसर की लाइब्रेरी में हुई। पीएम मोदी के अलावा, अभिनेत्री रिद्धि डोगरा, निर्माता एकता कपूर, निर्देशक धीरज सरना और फिल्म की टीम के अन्य सदस्य भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट से विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मौजूद रहे। प्रोड्यूसर एकता कपूर भी नजर आईं। यह फिल्म 2002 में गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि फर्जी कहानी केवल सीमित समय तक ही चल सकती है। वहीं, फिल्म देखने के बाद पीएम मोदी ने कहानी और इसके कलाकारों के साथ टीम की भी तारीफ की।

पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर फिल्म की स्क्रीनिंग की झलकियां साझा कीं। कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, ”द साबरमती रिपोर्ट'(The Sabarmati Report ) की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।’ वहीं, पीएम मोदी के साथ बैठकर फिल्म देखने पर विक्रांत मैसी ने भी खुशी जाहिर की।

मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने स्क्रीनिंग के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री और सभी कैबिनेट मंत्रियों और कई सांसदों के साथ फिल्म देखी। यह एक विशेष अनुभव था। मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे करियर का सबसे अच्छा पल है, जब मुझे प्रधानमंत्री के साथ अपनी फिल्म देखने का मौका मिला।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट'(The Sabarmati Report ) देखने के बाद अभिनेता जितेंद्र ने कहा, ‘मैंने पीएम मोदी को बताया कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बिताए हैं और पहली बार अपनी बेटी की वजह से मैंने उनके साथ फिल्म देखी है। पीएम मोदी ने मुझसे कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली फिल्म देख रहा हूं।’

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels