आगरा में उत्तर प्रदेश (यूपी) पर्यटन के क्षेत्रीय कार्यालय को मंगलवार को एक ई-मेल भेजकर ताजमहल (Taj Mahal ) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।यह धमकी मंगलवार दोपहर पर्यटन विभाग के पास मेल पर आई है। मेल में लिखा था, ‘ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा।’
ताजमहल (Taj Mahal )को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। ई-मेल प्राप्त होने के बाद ही सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गईं। ताज की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत कर दिया गया। इसके साथ ही यहां बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी पहुंच गया।
ताजमहल (Taj Mahal )में बम की धमकी मिलने के बाद रेड जोन की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ ने सुरक्षा और सख्त कर दी है। धमकी मिलने के बाद ताज के यलो जोन और रेड जोन में तलाशी अभियान शुरू किया गया। यलो जोन में स्थानीय पुलिस और रेड जोन में सीआईएसएफ ने बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग अभियान चलाया, जो दो घंटे तक चला। चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वहीं ताजमहल(Taj Mahal ) के आसपास सुरक्षा पहले से ही रहती है। उसे और पुख्ता किया गया है। चेकिंग की जा रही है। किसी तरह की संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गई है।डीसीपी सिटी ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल किसाने भेजा है और कहां से आया है इस संबंध में भी जांच की जा रही है। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। ताज के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

यूपी पर्यटन की उपनिदेशक दीप्ति वत्स ने कहा, “हमें मंगलवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला जिसके बाद हमने वह ई-मेल आगरा पुलिस और एएसआई को भेज दिया।”
अधिकारियों ने कहा कि सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों ने बगीचे, मुख्य ‘प्लेटफॉर्म’, कचरे के डिब्बों और ताजमहल परिसर के अन्य क्षेत्रों की तलाश की है।
इससे पूर्व, मार्च, 2021 में ताजमहल को बम से उड़ाने की एक फर्जी कॉल आयी थी जिसके बाद सीआईएसएफ और ताज सुरक्षा पुलिस ने ताजमहल परिसर की जांच की थी लेकिन कुछ नहीं मिला था।