Saturday, April 19, 2025

Crime, Jammu & Kashmir, News

Jammu Kashmir: उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौत,हेड कॉन्स्टेबल एके-47 से किया हमला, फिर खुद को गोली मारी, पुलिस वैन में मिले शव

Two policemen found dead with bullet injuries in Jammu and Kashmir’s Udhampur

   के उधमपुर   Udhampur ) जिले में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले हैं। दोनों को गोली लगी थी। एक पुलिसकर्मी घायल है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जांच करने पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस का कहना है कि यह आपसी रंजिश से जुड़ा मामला है।

उधमपुर   Udhampur )जिले में एक पुलिसकर्मी ने एके-47 राइफल से अपने सहकर्मी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हेड कांस्टेबल ने किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाने पर वाहन चालक पर गोली चला दी और फिर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि वाहन में यात्रा कर रहा चयन ग्रेड का एक कांस्टेबल सुरक्षित बच गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिसकर्मी सोपोर से जम्मू क्षेत्र के रियासी से तलवाड़ा के असिस्टेंट ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। इनमें से एक ड्राइवर और दूसरा हेड कॉन्स्टेबल था। हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या करने से पहले किसी बात पर ड्राइवर पर गोली चलाई थी। दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपी हेड कॉन्स्टेबल मलिक ने गोलीबारी में अपनी एके 47 राइफल का इस्तेमाल किया।दोनों सोपोर में तैनात थे और कश्मीर के रहने वाले थे। प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि आरोपी मलिक ने पहले ड्राइविंग कर रहे रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। घटना रविवार सुबह 6.30 बजे की है।

बाद में स्थानीय लोगों ने रेहमबल इलाके में काली माता मंदिर के पास पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव पड़े देखकर पुलिस को खबर की।

एसएसपी उधमपुर  Udhampur ) आमोद नागपुरे ने कहा कि उधमपुर जिले के रहमबल इलाके में आपसी झगड़े और आत्महत्या की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिसकर्मी विभाग के वाहन में सवार होकर एसटीसी तलवारा की ओर सोपोर जा रहे थे और गोलीबारी में गोली लगने से घायल हो गए। घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels