मुंबई ( Mumbai) के कुर्ला में सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। और 49 लोग घायल हो गए। यह हादसा बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाइ और ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बेस्ट बस के चालक ने मार्ग संख्या 332 पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस ने पैदल यात्रियों एवं कुछ वाहनों को टक्कर मार दी।
हादसा मुंबई ( Mumbai) में कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। बेस्ट(BEST )की इन बसों का संचालन बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) करता है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर संजय मोरे सोमवार को पहली बार बस चला रहा था। वह 1 दिसंबर को ही कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर के रूप में बेस्ट(BEST )में शामिल हुआ था। यह माना जा रहा है कि उसने ब्रेक की जगह एक्सलरेटर दबा दिया था। इसी वजह से यह हादसा हुआ।पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। वह देर रात से हिरासत में था।
बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि हादसा कुर्ला के बीएसमी एल. वार्ड के पास हुआ। बेस्ट की बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। लेकिन बस अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। बस ने पहले पैदल चल रहे लोगों को कुचला और फिर वहां खड़े कुछ वाहनों से टकरा गई। इसके बाद बस एक रिहायशी सोसायटी के गेट से टकराकर रुकी।
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर घबरा गया और ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सेलरेटर दबा दिया, जिससे बस की स्पीड बढ़ गई।
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस ओलेक्ट्रा द्वारा निर्मित 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस थी और बेस्ट ने इसे वेट लीज पर लिया था। उन्होंने बताया कि ऐसी बसों के चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं।
#WATCH | Kurla Bus Accident | Mumbai, Maharashtra: Forensic team reaches the spot where a BEST bus lost control yesterday and rammed into multiple vehicles, killing 4 people and injuring 25 pic.twitter.com/4jKMCCrLKM
— ANI (@ANI) December 10, 2024