Sunday, April 20, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों की हत्या करने के बाद फांसी लगा कर ली आत्महत्या, कमरे में फंदे पर लटके मिले तीनों के शव

A woman committed suicide by hanging herself after killing her two innocent daughters in Muzaffarnagar

 ( के   ( Muzaffarnagar ) जिले में  शहर कोतवाली के गांव खांजापुर में एक महिला व उसकी दो बेटियों के शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने पहुंचकर तीनों शव मोर्चरी भेज दिए।घरेलू कलह के चलते एक महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) के पिन्ना गांव का रहने वाला अंकुश पिछले कई साल से अपने दोनों बच्चों व पत्नी एवं माता के साथ खांजापुर में रहता है। वह न्यू बिंदल पेपर मिल में ड्यूटी पर गया था। गुरुवार देर रात वह ओर उसकी मां काम से वापस लाैटे तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। दरवाजा नहीं खुलने पर वह अपनी  मां के साथ पड़ोसी के घर जाकर सो गया।
सुबह फिर से वह कमरे पर पहुंचा तो काफी आवाज लगाने पर भी कमरा खुला। पड़ोसियों के साथ पहुंचकर अंकुश ने गेट खुलवाने की कोशिश की तब कमरे में लगी खिड़की से झांक कर देखा तो तीनों शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। तब सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक महिला के मायके के लोग नहीं पहुंचे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।मृतका के पति अंकुश ने बताया कि उसकी पत्नी रुक्मणी ( 30) ने बेटी पीहू (3) व मीठी उर्फ नायरा (7) के साथ आत्महत्या की हैं।
पुलिस के मुताबिक, रुकमणि (30) के पति अंकुश भोपा रोड की बिंदल पेपर मिल में नौकरी करते हैं, जबकि मां ओमबीरी एक सर्राफ की दुकान में काम करती हैं। रुकमणि और अंकुश के बीच किसी बात को लेकर कलह चल रही थी। माना जा रहा है कि रुकमणि ने गृह क्लेश के चलते यह कदम उठाया। बीती रात जब अंकुश और उसकी मां ओमबीरी ड्यूटी से लौटे तो घर का गेट बंद मिला।
मनमुटाव की वजह से पत्नी द्वारा गेट बंद करने का अंदेशा होने पर अंकुश और उसकी मां पड़ोसियों के घर पर जाकर सो गए। शुक्रवार सुबह तक भी गेट नहीं खुलने पर अनहोनी का अंदेशा हुआ। काफी कोशिशों के बाद भी गेट नहीं खुला तो पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की मौजूदगी में गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए।
मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) के एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पति से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। परिजनों की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer:
If you or someone you know is struggling with thoughts of suicide or self-harm, remember that help is available. Suicide is never the answer, and there is always someone ready to listen and support you. Reaching out for help is a courageous step toward healing. You do not have to face this alone.

There are numerous resources that offer confidential support 24/7, such as trained counselors, helplines, and mental health professionals. Take a moment to connect with them and share what you’re going through. Your life matters, and there are people who care and want to help you navigate this difficult time.

For immediate help, you can visit the Suicide Prevention India Foundation here or call NIMHANS suicide prevention helpline at 80461 10007. In case of emergencies, please reach out to your local emergency services or a trusted individual.

Remeber! You are not alone, and help is just a call or message away.

अस्वीकरण:
यदि आप या आपका कोई परिचित आत्महत्या या आत्मनुकसान के विचारों से जूझ रहा हैतो कृपया याद रखें कि मदद हमेशा उपलब्ध है। आत्महत्या कभी समाधान नहीं हैऔर हमेशा कोई न कोई आपकी बात सुनने और सहायता करने के लिए तैयार है। सहायता लेना एक साहसिक कदम हैऔर आप इसे अकेले नहीं लड़ना है।

कई संसाधन हैं जो आपको गोपनीय सहायता प्रदान करते हैंजैसे प्रशिक्षित परामर्शदाताहेल्पलाइनऔर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ। कृपया उनके संपर्क में आएं और अपनी स्थिति को साझा करें। आपका जीवन महत्वपूर्ण हैऔर ऐसे लोग हैं जो आपकी परवाह करते हैं और इस कठिन समय में आपका साथ देने के लिए तत्पर हैं।

तत्काल सहायता के लिएआप सुसाइड प्रिवेंशन इंडिया फाउंडेशन की वेबसाइट यहां देख सकते हैं या आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन पर 80461 10007 पर कॉल कर सकते हैं। आपातकाल की स्थिति मेंकृपया अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं या किसी विश्वसनीय व्यक्ति से संपर्क करें।

याद रखें! आप अकेले नहीं हैंमदद बस एक कॉल या संदेश की दूरी पर है।

Vishal Sharma

Vishal is a bilingual journalist who has worked with reputed English and Hindi newspapers in India as well as the United States. The publications he has worked with include Indian Express, The Pioneer, Business Standard, Rashtriya Swaroop, Indo-American Times, Talent Magazines, Spirit Seeker, Balanced Life, California Tour and Travels Magazine, and several others. He currently freelances for a number of online news portals, apart from editing Indian Talent Magazine.