तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) के डिंडीगुल जिले ( Dindigul ) में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। डिंडीगुल के एक प्राइवेट अस्पताल में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। जान गंवाने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।अस्पताल में फंसे मरीजों की संख्या 50 से ज्यादा है। इन मरीजों के एंबुलेंस के जरिए दूसरे अस्पतालों में ट्रांसफर किया जा रहा है।
हालांकि, मृतकों की संख्या के बारे में तत्काल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। टीवी पर दिखाए जा रहे दृश्यों में इमारत से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है।
डिंडीगुल ( Dindigul )जिले के अधिकारियों ने यह भी बताया कि अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकाल लिया था, इसके बाद उन्हें लिफ्ट के अंदर मृतक मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि निकाले गए लोगों को जिला जीएच में भर्ती कराया गया है। टीवी पर दिखाए जा रहे दृश्यों में इमारत से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है।
आग की सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है

STORY | Tamil Nadu: Fire engulfs Dindigul hospital, casualties feared
READ: https://t.co/W6qJE6rwZu
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/QfbGcGBSi6
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024