Friday, April 18, 2025

Entertainment, News, Telangana

Telangana:तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद भी एक रात जेल में बिताने के बाद ही रिहा हो सके अल्लू अर्जुन

Allu Arjun released after spending night at the Chanchalguda jail in Hyderabad

तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun ) आखिरकार   (  )  जेल से रिहा हो गए। अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता अपने पिता अल्लू अरविंद और ससुर कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी के साथ जेल परिसर से पिछले गेट से बाहर चले गए, जो उन्हें लेने आए थे। उन्होंने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी शुक्रवार की पूरी रात जेल में ही बिताई।

तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें पहले ही दिन अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन कुछ प्रक्रिया में देरी और अन्य वजहों से उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी। हैदराबाद में अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। इसी मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun ) को गिरफ्तार किया गया था।

अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun ) के वकील अशोक रेड्डी ने कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय से आदेश की प्रति मिली लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने आरोपी (अल्लू अर्जुन) को रिहा नहीं किया। उन्हें जवाब देना होगा। यह अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहान अल्लू अर्जुन को रिहा कर दिया गया है।

बड़ी संख्या में अभिनेता के प्रशंसक जेल के बाहर उनकी रिहाई का इंतजार करते रहे। अभिनेता अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी और फिल्म निर्माता और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun ) के पिता अल्लू अरविंद हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे। विगत 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत और उसके बच्चे के घायल होने के मामले में टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 118(1) के तहत केस दर्ज किया और इसी मामले में उन्हें शुक्रवार को उनके जुबली हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस उन्हें चिकडपल्ली पुलिस स्टेशन ले गई। कुछ ही देर में उन्हें नामपल्ली मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और उन्हें 14 दिनों की यानी 27 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया। फिर गांधी अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप हुआ।

अल्लू अर्जुन से डीएसपी आकाश यादव ने दो घंटे पूछताछ की। लेकिन तेलंगाना हाईकोर्ट में भी अभिनेता की ओर से पूर्व में दाखिल याचिका में सुनवाई के दौरान उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई। इस पूरे प्रकरण में पुलिस और थियेटर वालों के बीच बहस जारी रही कि सुरक्षा मांगने के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं दिया गया था।

प्रीमियर शो की भगदड़ में मरने वाली महिला के पति भास्कर का कहना है कि वह अपना केस वापस लेने को तैयार है। थिएटर में आने को लेकर अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है। हादसे में घायल हुए उनके आठ साल के बेटे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अल्लू ने पहले ही 35 वर्षीय मृतका रेवती के परिवार को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस बीच, मेगास्टार चिरंजीवी शाम को भतीजे अल्लू के घर पहुंचे। अभिनेता वरुण धवन, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी अल्लू (Allu Arjun ) का समर्थन किया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels