Saturday, April 19, 2025

Crime, INDIA, Karnataka, News, Uttar Pradesh

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या केस में बेंगलुरु पुलिस का एक्शन, पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

Bengaluru techie Atul Subhash's wife Nikita Singhania, mother-in-law, brother-in-law arrested for abetment to suicide

 Atul Subhash's wife, mother-in-law, brother-in-law arrested for abetment to suicide  )  में एआई इंजीनियर रहे अतुल सुभाष (AI engineer Atul Subhash )की आत्महत्या के मामले में बेंगलुरू पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhani) को गिरफ्तार किया है। निकिता की गिरफ्तारी शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित ब्लॉसम स्टेज पीजी से हुई है।

बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले की जानकारी रविवार को गुरुग्राम पुलिस से साझा की। बताया जाता है कि निकिता सिंघानिया एक्सेंचर इंडिया कंपनी में बतौर सीनियर एआई इंजीनियरिंग कंसल्टेंट के पद पर नौकरी करती है। यह कंपनी मुख्य रूप से आईटी कंसल्टिंग, टेक्नोलॉजी सर्विसेज और बिजनेस ऑपरेशंस में विशेषज्ञता रखती है।

एक्सेंचर का भारत में मुख्यालय बेंगलुरु में है और गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर सिटी में भी ऑफिस है। इसी ऑफिस में निकिता कई सालों से काम कर रही थी। यह यहां सेक्टर 57 स्थित ब्लॉसम पीजी में रहती थी।

अतुल सुभाष (AI engineer Atul Subhash )ने नौ दिसंबर को बेंगलुरु में अपने घर में लगे पंखे से लटककर फंदा लगा लिया था। उन्होंने आत्महत्या के वक्त जो टीर्शट पहनी थी, उस पर जस्टिस इस ड्यू लिखा था। इससे पहले डेढ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों की चिट्ठी में अतुल ने आत्महत्या के लिए पत्नी, ससुराल वालों और न्यायिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया था।

उनकी शादी वर्ष 2019 में निकिता सिंघानिया से हुई थी। जिससे उनका एक बच्चा था। शादी के दो साल बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन शोषण समेत नौ केस अतुल के खिलाफ दर्ज करा दिए।

DCP शिवाकुमार ने कहा- सास और साले को प्रयागराज से, जबकि पत्नी को गुरुग्राम से गिरफ्तार करके बेंगलुरु लाया गया। रविवार सुबह कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अतुल सुभाष(Atul Subhash ), जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विशेषज्ञ थे,ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे करने के बाद 9 दिसंबर को अपनी जान ले ली। उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट, 90 मिनट का वीडियो और एक चेकलिस्ट छोड़ी, जिसमें अतुल ने अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया।

अतुल सुभाष के सुसाइड नोट में पत्नी द्वारा लगाए गए कानूनी आरोपों का जिक्र किया गया था, जिनमें हत्या, दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप शामिल थे।

एक मामले में 2019 में उनकी ससुर की मौत से जुड़ी हत्या के आरोप लगाए गए थे। अतुल की पत्नी निकिता ने दावा किया था कि उनके पिता की मौत 10 लाख रुपये दहेज की मांग के कारण हुए सदमे से हुई। हालांकि, कोर्ट में जिरह के दौरान निकिता ने स्वीकार किया कि यह आरोप झूठे थे और उनके पिता की मौत दिल की बीमारी के कारण हुई थी।

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष(AI engineer Atul Subhash ) के पिता पवन कुमार मोदी ने देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्री से अपने पोते की बरामदगी की गुहार लगाई है। अतुल सुभाष केस के आरोपी निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया की गिरफ्तारी पर पवन कुमार मोदी ने कहा कि इनकी गिरफ्तारी तो हो गई। लेकिन, हमें नहीं पता कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है। क्या उसे मार दिया गया है या वह जिंदा है? हमें नहीं पता’ मैं उसके बारे में कुछ भी नहीं जानता। मैं चाहता हूं कि मेरा पोता हमारे साथ रहे। मैं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को धन्यवाद देता हूं।

लेकिन, मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है में मेरे खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है। हमलोग पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं से अपील करते हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि मेरा पोता मेरे पास आए। एक दादा के लिए उनका पोता सबसे ज्यादा मायने रखता है। मेरे पोते को खोज कर मेरा पास ला दिया जाए।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.