Friday, April 18, 2025

INDIA, Jammu & Kashmir, News, Politics

Jammu & Kashmir:कांग्रेस को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी नसीहत, बोले-ईवीएम पर रोना बंद करे,कहा- जीत पर जश्न मनाते हैं, हारने पर सवाल क्यों,भरोसा नहीं तो चुनाव ही न लड़ें

Can't celebrate EVMs when you win,blame when you lose J&K CM Omar Abdullah's jibe at Congress

   के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला  (Omar Abdullah) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर   (  ) पार्टी की तीखी आपत्ति को खारिज कर दिया है। भाजपा के बचाव में उन्होंने दोहराते हुए कहा कि जब आप जीतते हैं तो आप चुनाव परिणामों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं और जब आप हार जाते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं।

अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शुक्रवार को एक विशेष साक्षात्कार में पीटीआई से कहा, ‘जब आपके पास संसद के सौ से अधिक सदस्य एक ही ईवीएम का उपयोग करते हैं और आप इसे अपनी पार्टी की जीत के रूप में मनाते हैं तो आप कुछ महीनों बाद यह नहीं कह सकते कि… हमें  ईवीएम पसंद नहीं है, क्योंकि अब चुनाव नतीजे उस तरह नहीं जा रहे हैं जैसा हम चाहते हैं।”
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा, ‘जब आप ईवीएम के जरिए 100 से अधिक सांसद चुनते हैं, तब इसे अपनी पार्टी की जीत बताते हैं। दूसरे चुनाव में रिजल्ट आपके अनुकुल नहीं होता है तो इसे गलत बता देते हैं। ये ठीक नहीं हैं।’ यदि किसी पार्टी को ईवीएम पर भरोसा नहीं है, तो उसे चुनाव लड़ना ही नहीं चाहिए।

जब अब्दुल्ला से कहा गया कि वह संदेहास्पद रूप से भाजपा प्रवक्ता की तरह लग रहे हैं तो उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “भगवान न करे!” फिर उन्होंने कहा, “नहीं, यह बस इतना ही है… जो सही है वह सही है।” उन्होंने कहा कि वह पक्षपातपूर्ण निष्ठा के बजाय सिद्धांतों के आधार पर बात करते हैं और उन्होंने सेंट्रल विस्टा जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अपने समर्थन को अपनी स्वतंत्र सोच का उदाहरण बताया।

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)ने कहा, “हर किसी के विश्वास के विपरीत, मुझे लगता है कि दिल्ली में इस सेंट्रल विस्टा परियोजना के साथ जो हो रहा है वह बहुत अच्छी बात है। मेरा मानना है कि एक नए संसद भवन का निर्माण एक उत्कृष्ट विचार था। हमें एक नए संसद भवन की आवश्यकता थी। पुराना भवन पुराना हो चुका था।’ उन्होंने कहा कि अगर पार्टियों को मतदान तंत्र पर भरोसा नहीं है तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels