जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर कांग्रेस ( Congress ) पार्टी की तीखी आपत्ति को खारिज कर दिया है। भाजपा के बचाव में उन्होंने दोहराते हुए कहा कि जब आप जीतते हैं तो आप चुनाव परिणामों को स्वीकार नहीं कर सकते हैं और जब आप हार जाते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं।
जब अब्दुल्ला से कहा गया कि वह संदेहास्पद रूप से भाजपा प्रवक्ता की तरह लग रहे हैं तो उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “भगवान न करे!” फिर उन्होंने कहा, “नहीं, यह बस इतना ही है… जो सही है वह सही है।” उन्होंने कहा कि वह पक्षपातपूर्ण निष्ठा के बजाय सिद्धांतों के आधार पर बात करते हैं और उन्होंने सेंट्रल विस्टा जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अपने समर्थन को अपनी स्वतंत्र सोच का उदाहरण बताया।
EXCLUSIVE | VIDEO: “The BJP only seems to oppose political dynasties when it’s convenient. They have no issues with dynastic politics among their allies. I don’t need to point out the number of dynastic allies that the BJP has or has had in the past or will have in the future.… pic.twitter.com/f7szX4CqiM
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2024