उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बलरामपुर(Balrampur) जिले में एक सिरफिरे युवक ने शनिवार सुबह स्कूल जा रही 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। युवक पर हैवानियत इस कदर सवार थी कि घटना के बाद छात्रा के शव को कंधे पर लादकर घर की ओर चल पड़ा।
बलरामपुर( Balrampur) जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के समदा लोनियनपुरवा गांव में शनिवार सुबह एकतरफा प्यार में पड़ोसी धर्मपाल चौहान ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा मधु चौहान (15 ) की रास्ते में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वह शव को कंधे पर लादकर गांव पहुंचा। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
मधु चौहान शहर के बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ती थी। वह शनिवार सुबह साइकिल से स्कूल के लिए निकली थी। घर से करीब 300 मीटर दूर पड़ोसी धर्मपाल चौहान ने उसे रोका और चाकू से उसका गला रेत दिया। वह मधु के शव को कंधे पर उठाकर गांव की ओर चल दिया। यह देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए। डाॅक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया।
एक साल पहले धर्मपाल ने मधु को रास्ते में रोककर दुर्व्यवहार किया था।बलरामपुर ( Balrampur) पुलिस से शिकायत की गई थी। लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए सुलह करा दिया था। एएसपी ने बताया कि छात्रा के भाई हरीश चौहान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया उसने एकतरफा प्रेम की बात स्वीकार की है। धर्मपाल का कहना है कि छात्रा के परिजन अक्सर उसे धमकाते थे।