Sunday, April 20, 2025

News, Politics, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :व‍िधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी बोले-संभल में 1947 से अबतक 209 हिंदुओं की हत्या:किसी ने दो शब्द नहीं कहे, हाल में मारे गए लोगों पर आंसू बहा रहे

209 Hindus Killed In Sambhal Since 1947, Says CM Yogi Adityanath In UP Assembly

उत्तर प्रदेश व‍िधानसभा के शीतकालीन सत्र  में सोमवार को    ने संभल ह‍िंसा (Sambhal Violence) मामले में समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा।

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथYogi Adityanath  ने कहा- संभल में 1947 से अब तक हुए दंगों में 209 हिंदू मारे गए हैं। किसी ने एक बार भी उन निर्दोष लोगों के लिए संवेदना व्यक्त नहीं की। ये लोग हाल ही में हुए संभल दंगे पर आंसू बहा रहे हैं। ये लोग सौहार्द की बात कर करते हैं। शर्म आनी चाहिए।

संभल में बजरंग बली का जो मंदिर आज निकल रहा है, 1978 से उसको इन लोगों ने खुलने नहीं दिया। 22 कुएं किसने बंद किए थे?

इन लोगों ने तनावपूर्ण माहौल बनाया। पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा। उसमें से एक भी बचने वाला नहीं। किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन पत्थरबाज और कट्‌टा चलाने वाले नहीं बचेंगे।भारत में राम-कृष्ण, बुद्ध की परंपरा रहेगी, बाबर और औरगंजेब की नहीं। अब हम न बंटेंगे और न कटेंगे।

 नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा क‍ि यह तो बाबरनामा भी कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है। हमारा पुराण भी इस बात को कहता है क‍ि भगवान विष्णु का दसवां अवतार उसी संभल में होगा। यह तो केवल सर्वे की बात थी। न्यायालय के निर्देश जिलाधिकारी ने सर्वे पूरा कराया। लेकिन जुमे की नमाज के दौरान दी गई तकरीरों के बाद माहौल खराब हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा- न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट सदन में भी प्रस्तुत किया जाएगा।

सीएम योगी Yogi Adityanath ने सदन में कहा, एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक मामलों में 97 प्रतिशत तक कमी आई है। वहीं अखिलेश यादव के कार्यकाल में 2012 से 2017 के बीच में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए और उसमें 192 लोगों की मौत हुई है।

योगी ने कहा, ”आप पश्चिम में जाएंगे तो हो सकता है आपके पूर्वज भी… वहीं पश्चिम में सभी लोग सामान्य रूप से राम-राम कहते हैं। तो यह कैसे सांप्रदायिक संबोधन हो गया? हम राम-राम का संबोधन करते हैं और अंतिम यात्रा में भी राम-राम सत्य है बोलते हैं। राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं।”  संभल ह‍िंसा की ओर इशारा करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा क‍ि यदि किसी ने जय श्री राम बोल ही दिया तो इसमें उत्तेजना का क्या मतलब? यह चिढ़ाने वाला नहीं है।

सीएम योगी Yogi Adityanath ने कहा, ‘दंगे की जांच के लिए जल्द ही एक ज्यूडिशियल कमेटी बनेगी, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।’ योगी ने कहा, ‘संभल घटना के जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।’ सीएम योगी ने यह भी कहा कि किसी भी निर्दोष को सजा नहीं होगी।

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.