रूस ( Russia ) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Vladimir Putin ) को एक बड़ा झटका लगा है। रूस की राजधानी मॉस्को में परमाणु सुरक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव (Igor Kirillov) की हत्या कर दी गई है। बम धमाके में इगोर किरिलोव की जान गई है। घटना के सामने आने के बाद से ही मॉस्को में हड़कंप मच गया है। रूसी एजेंसियां घटनाक्रम की जांच में जुट गई हैं। यह धमाका क्रेमलिन के करीब हुआ है।
रूस की जांच कमेटी ने कहा कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बम को छिपाया गया था। मंगलवार को बम विस्फोट में परमाणु सुरक्षा बलों के प्रभारी वरिष्ठ रूसी जनरल की जान चली गई। लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक सुरक्षा बलों के प्रमुख के पद पर तैनात थे।
रूसी एजेंसियों के मुताबिक जनरल इगोर किरिलोव (Igor Kirillov) की हत्या रियाजान्स्की प्रॉस्पेक्ट पर एक अपार्टमेंट इमारत के बाहर की गई है। यह जगह क्रेमलिन से लगभग सात किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में पड़ती है। बम धमाके में इगोर किरिलोव के साथी की भी जान गई है।
रूसी टेलीग्राम चैनलों पर पोस्ट की गई तस्वीरों में मलबे से अटी एक इमारत का टूटा हुआ प्रवेश द्वार और खून से सनी बर्फ में पड़े दो शव दिख रहे हैं। मामले बम धमाके की जांच में जुट गई है। रूस के रेडियोधर्मी, रासायनिक और जैविक रक्षा सैनिकों को RKhBZ के तौर पर भी जाना जाता है। यह विशेष बल रेडियोधर्मी, रासायनिक और जैविक संदूषण की स्थितियों में काम करते हैं।

कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने कहा कि सोमवार को यूक्रेनी अभियोजकों ने यूक्रेन में प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल पर किरिलोव की अनुपस्थिति में आरोप लगाया। मगर रूस ने इन आरोपों से इनकार कर दिया। ब्रिटेन ने अक्टूबर में किरिलोव और परमाणु सुरक्षा बलों पर दंगा नियंत्रण एजेंटों और युद्ध के मैदान में जहरीले चोकिंग एजेंट क्लोरोपिक्रिन के इस्तेमाल की कई रिपोर्टों के आधार पर प्रतिबंध लगाया था।
किरिलोव (Igor Kirillov) की मौत के बाद रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि इस हत्या का बदला जरूर लिया जाएगा। रूस में पिछले कुछ महीनों में यह तीसरे बड़े अधिकारी की मौत है। इससे पहले 12 दिसंबर को मिसाइल एक्सपर्ट मिखाइल शेतस्की और 28 सितंबर को ड्रोन स्पेशलिस्ट कर्नल एलेक्सी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।
A bomb hidden in an electric scooter killed a senior Russian general in charge of nuclear protection forces in Moscow, Russia’s investigative committee said https://t.co/rFe3JdZSxV
— Reuters (@Reuters) December 17, 2024