जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के (Kathua) जिले में मंगलवार देर रात रिटायर्ड डीएसपी के घर में आग लग गई। इससे 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोग घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कठुआ (Kathua) के जिस घर में आग लगी है, यहां पर सेवानिवृत डीएसपी 81 वर्षीय अवतार कृष्ण रैना का परिवार रह रहा था, जो खुद भी और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य जल कर मारे गए हैं। जबकि मारे गए दो अन्य उनके पड़ोसी परिवार के थे, आग लगने के कारणों का अभी कोई पता नहीं है जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेवानिवृत डीएसपी परिवार समेत घर में रह रहे थे। घर में कुल 10 लोग थे। मंगलवार रात करीब 12 बजे मकान के एक कमरे में लैंप में शॉर्ट सर्किट के जरिए आग लगी, जो तेजी से घर के दूसरे कमरों में भी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि दम घुटने और धुएं के कारण जिन 6 लोगों की मौत हुई उनकी पहचान अवतार कृष्ण (81), गंगा भगत (17), दानिश भगत (15), बरखा रैना (25), तकाश रैना (3) और अदविक रैना (4) के रूप में हुई है।वहीं, स्वर्णा (61), नीतू देवी (40), अरुण कुमार (69) और केवल कृष्ण का कठुआ (Kathua) के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जीएमसी कठुआ (Kathua) के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने के बाद जितने भी लोग हॉस्पिटल में मृत लाए गए हैं, उनके शरीर पर जलने के ज्यादा घाव नहीं हैं। यानी ज्यादातर की दम घुटने से मौत हुई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 3 और 4 वर्ष बताई गई है। इसके अलावा मृतक डीएसपी की बेटी और दो भाई के बेटे हैं, इन सब की उम्र 17, 25 और 15 साल है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू और कश्मीर के कठुआ शहर के शिव नगर क्षेत्र में एक घर में आग लगने से छह लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा शिव नगर क्षेत्र, कठुआ शहर में आग की घटना में एक परिवार के 6 सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने कहा मृतक परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं है। हमारी भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम, मंडल अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में मौके पर सहायता कर रही है।
Deeply shocked to learn about the accidental death of 6 members of a family resulting from fire incident in the Shiv Nagar area of #Kathua city. My sincere condolences to the bereaved family and prayers for the speedy recovery of the injured. I am in constant touch with the…
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) December 18, 2024