संसद परिसर में धक्कामुक्की और उसके बाद राहुल गांधी पर लगे आरोप से मचा बवाल शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब नगालैंड ( Nagaland ) से बीजेपी की महिला सांसद एस.फांगनॉन कोन्याक( S. Phangnon Konyak ) ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसके लिए राज्यसभा ( Rajya Sabha ) के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को पत्र भी लिखा है। फांगनॉन पी.कोनयाक ने कहा कि मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को गहरा आघात पहुंचा है। आज जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसके अलावा आज राज्यसभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ये मुददा उठाया और राहुल गांधी की आलोचना की।
राज्यसभा सांसद एस.फांगनॉन पी.कोनयाक( S. Phangnon Konyak ) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी करीब आए…मुझे अच्छा नहीं लगा और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। आज जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है,ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमें उनकी धमकी देने वाली भाषा पसंद नहीं आई। मैंने राज्यसभा के सभापति से भी शिकायत की है।
कोन्याक ( S. Phangnon Konyak ) ने दोपहर करीब दो बजे सदन की बैठक शुरू होने के बाद आसन से बोलने की अनुमति मांगी। उन्होंने बताया कि संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों के नीचे सांसदों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘इसी दौरान मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे मैं बहुत निराशा के साथ बता रही हूं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी मेरे करीब आ गए। इससे मैं बहुत असहज महसूस करने लगी। उन्होंने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया।’’
भाजपा सदस्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा ऐसा किया जाना बहुत ही गलत था। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं अपना बचाव नहीं कर सकती थी। मैं उनके इस व्यवहार से बहुत निराश हो गई। किसी भी महिला, विशेषकर नगालैंड से आने वाली महिला के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। मुझे आपका (सभापति का) संरक्षण चाहिए।’’

कोनयाक ( S. Phangnon Konyak ) ने आगे कहा कि यह तरीका नहीं है संसद का। आज जो हुआ है,बहुत दिल दुखा है,अच्छा नहीं लगा। ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि एक सांसद दूसरे सांसद को रिस्पेक्ट देता है,इज्जत देता है। हम लोग कोई आता है तो बैठ जाते हैं, साइड में हो जाते हैं। जब हम लोग प्रोटेस्ट में कर रहे थे तो वह आगे आकर डरा रहे थे। ये अच्छा नहीं लगा। मैं एससी हूं। नगालैंड से हूं, महिला हूं। अच्छा नहीं लगा, इसलिए मैंने चेयरमैन से शिकायत भी की है।
फान्गनॉन कोन्याक मौजूदा समय में नगालैंड में भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। उनका नाम अप्रैल 2022 में तब सुर्खियों में आया था, जब उन्हें राज्यसभा सदस्य के तौर पर निर्वाचन मिला। वह नगालैंड की पहली महिला हैं, जिन्हें संसद के उच्च सदन में सांसद बनने का मौका मिला। इतना ही नहीं वह राज्य की दूसरी महिला हैं, जिन्हें संसद के किसी भी सदन (लोकसभा या राज्यसभा) में मौका मिला है।
नगालैंड की तेजतर्रार महिला नेताओं में एस फान्गनॉन कोन्याक शामिल हैं। होली क्रॉस सीनियर सेकेंड्री स्कूल दीमापुर से उनकी प्राथमिक शिक्षा हुई। 12वीं पास करने के बाद वह दिल्ली आईं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। नगालैंड से वह पहली महिला हैं, जो राज्यसभा सांसद बनीं।
Rajya Sabha MP S Phangnon Konyak writes to the Chairman Rajya Sabha alleging misbehaviour by Congress MP and LoP Rahul Gandhi with her.
“My dignity and self-esteem has been deeply hurt by LoP Rahul Gandhi,” she writes in the letter to Chairman Rajya Sabha. pic.twitter.com/zPOI5FeR6d
— ANI (@ANI) December 19, 2024