Saturday, April 19, 2025

INDIA, Maharashtra, News, Politics

महाराष्ट्र सरकार में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा,फडणवीस के पास गृह, शिंदे को शहरी विकास, आवास, और अजित को पवार को वित्त और योजना के साथ-साथ स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट का मंत्रालय मिला

 ( देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) के  नेतृत्व वाली महायुति सरकार  में  मंत्रियों के बीच विभागों का आज (21 दिसंबर) बंटवारा हुआ। सीएम फडणवीस के पास गृह विभाग रहेगा। वहीं, उनके पास कानून न्याय विभााग, सामान्य प्रशासन विभाग और सूचना एवं प्रभार विभाग की जिम्मेदारी भी रहेगी।वहीं, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण  जैसे विभाग सौंपे गए हैं। अजित पवार को वित्त विभाग और योजना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग सौंपा गया है।

अजित पवार आबकारी विभाग भी देखेंगे। पंकजा मुडे को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और पशुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।राधाकृष्ण विखे पाटिल गोदावरी और कृष्णा घाटी विकास निगम सहित जल संसाधन संभालेंगे। हसन मुश्रीफ चिकित्सा शिक्षा का प्रभार संभालेंगे। चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ संसदीय मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गणेश नाइक को वन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। दादा भुसे स्कूली शिक्षा का प्रबंधन संभालेंगे।

देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) के  नेतृत्व वाली महायुति सरकार  जयकुमार रावल मार्केटिंग और प्रोटोकॉल की देखरेख करेंगे, जबकि शंभूराज देसाई को पर्यटन, खनन और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है। शिवेंद्र भोसले लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर) का प्रबंधन करेंगे और संजय राठौड़ को मृदा और जल संरक्षण विभाग सौंपा गया है।

इसके अलावा धनंजय मुंडे के पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मंगलप्रभात लोढ़ा को कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार, उदय स्वरूपर रवीन्द्र सावंत  को उद्योग, माराठी भाषा, जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल को मार्केटिंग, प्रोटोकॉल, पंकजा मुंडे को पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, पशुपालन, अतुल लीलावती मोरेश्वर बचाओ को ओबीसी कल्याण, डेयरी विकास और नवीकरणीय उर्जा, अशोक उइके को जनजातीय विकास, शंभूराज शिवाजीराव देसाई को पर्यटन, खनन, भूतपूर्व सैनिक कल्याण, आशीष शेलार को सूचना प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक मामलों की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा दत्तात्रेय भराणे को खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ, अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास, शिवेंद्र सिंह भोसले को सार्वजनिक निर्माण (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर), मानिकराव शिवाजी कोकाटे को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) के  नेतृत्व वाली महायुति सरकार में हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपा गया है। चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा, साथ ही संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा दिया गया है। गिरिश महाजन को जल संसाधन (वर्धा, ताप्ती, कोंकण विकास निगम) और आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार दिया गया है। गणेश सुभद्रा रामचंद्र नाईक को वन, गुलाबराव रेवाबाई रघुनाथ पाटिल को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, दादाजी रेशमाबाई दगडूजी भूसे को स्कूली शिक्षा, संजय प्रमिला दुलीचंद राठौड़ को मृदा एंव जल संरक्षण मंत्रालय दिया गया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels