देश के बड़े कारोबारी और प्रमुख यौगर्ट ब्रांड एपिगैमिया (Epigamia) के सह संस्थापक रोहन मीरचंदानी (Rohan Mirchandani) का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। वे 42 वर्ष के थे। उनकी मौत के बारे में एपिगैमिया की मूल कंपनी – ड्रम्स फूड इंटरनेशनल ने जानकारी दी है। रोहन मीरचंदानी (Rohan Mirchandani)ने साल साल 2013 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की स्थापना की थी।
ड्रम्स फूड के प्रवक्ता ने कहा, ‘एपिगेमिया परिवार में हम सभी इस क्षति पर गहरा शोक मनाएंगे। रोहन मीरचंदानी (Rohan Mirchandani) हमारे गुरु, मित्र और नेता थे। हम उनके सपने को मजबूती और जोश के साथ आगे बढ़ाने के अपने दृढ़ संकल्प हैं। रोहन का विजन और वैल्यूज हमें मार्गदर्शन देते रहेंगे क्योंकि हम उनके द्वारा डाली गई नीव को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे।’
जारी आधिकारिक बयान में यह भी बताया गया है कि एपिगैमिया का संचालन अब कंपनी के सीओओ और संस्थापक सदस्य अंकुर गोयल और सह-संस्थापक और निदेशक उदय ठक्कर द्वारा निदेशक मंडल के पूर्ण समर्थन के साथ प्रबंधित किया जाएगा, इस निदेशक मंडल में रोहन का परिवार, राज मीरचंदानी और प्रमुख निवेशक, वर्लिनवेस्ट और डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स शामिल हैं। अंकुर गोयल और उदय ठक्कर ने भी बयान में कहा है कि रोहन हमारे गुरु, मित्र और लीडर थे। हम उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एपिगेमिया में बेल्जियम के निवेशक वर्लिनवेस्ट सबसे बड़ा आउटसाइड शेयरहोल्डर है। साथ ही कंपनी में फ्रांसीसी डेयरी कंपनी Danone और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की भी हिस्सेदारी है।

रोहन मीरचंदानी (Rohan Mirchandani)पिछले साल दिसंबर में एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका में आए थे। हाल में एक इंटरव्यू में उन्होंने क्विक कॉमर्स चैनल पर बड़ा दांव लगाने की बात कही थी। उनकी वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 250 करोड़ तक बढ़ाने की योजना बनाई थी। मुंबई का यह योगर्ट, कर्ड, मिल्कशेक, स्मूदी और खीर तक में मौजूद है। इसकी शुरुआत होकी पोकी आइसक्रीम के रूप में हुई थी और फिर यह योगर्ट ब्रांड में बदल गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिसंबर 2023 तक यह ब्रांड 30 से अधिक शहरों में 20,000 टचपॉइंट पर खुदरा बिक्री कर रहा था। यह 2025-26 इसकी मध्य पूर्व में एंट्री करने की योजना है।