Friday, April 18, 2025

Himachal Pradesh, Law, News

Himachal Pradesh: जस्टिस गुरमीत सिंह संधवालिया हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

Justice Gurmeet Singh Sandhawalia Appointed as Chief Justice of Himachal Pradesh High Court

कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जस्टिस गुरमीत सिंह संधवालिया( Justice Gurmeet Singh Sandhawalia )को उच्च न्यायालय (Himachal Pradesh High Court ) के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे।

भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड एक की ओर से राष्ट्रपति की ओर यह मंजूरी दी गई है। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की सिफारिश की थी। जस्टिस गुरमीत सिंह संधवालिया( Justice Gurmeet Singh Sandhawalia ) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। उन्हें 30 सितंबर 2011 को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में 18 अक्तूबर 2024 को राजीव शकधर की सेवानिवृत्ति के बाद इन्हें  मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
जस्टिस गुरमीत सिंह संधवालिया( Justice Gurmeet Singh Sandhawalia ) जल्द शपथ ग्रहण के बाद पदभार संभाल सकते हैं। पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर के रिटायर होने के बाद से न्यायाधीश त्रिलोक चौहान एक्टिंग चीफ जस्टिस की भूमिका निभा रहे हैं।
जस्टिस गुरमीत संधावालिया ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) और 1989 में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की। उसी वर्ष अगस्त में बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा, चंडीगढ़ में एडवोकेट के रूप में नामांकित किया गया था।
इनके पिता 1978 से 1983 तक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। जस्टिस गुरमीत को 30 सितंबर 2011 को एक अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में खंडपीठ में पदोन्नत किया गया और 24 जनवरी 2014 को स्थायी न्यायाधीश बन गया। ​​​​​​
Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels