कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जस्टिस गुरमीत सिंह संधवालिया( Justice Gurmeet Singh Sandhawalia )को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (Himachal Pradesh High Court ) के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे।
जस्टिस गुरमीत सिंह संधवालिया( Justice Gurmeet Singh Sandhawalia ) जल्द शपथ ग्रहण के बाद पदभार संभाल सकते हैं। पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजीव शकधर के रिटायर होने के बाद से न्यायाधीश त्रिलोक चौहान एक्टिंग चीफ जस्टिस की भूमिका निभा रहे हैं।
जस्टिस गुरमीत संधावालिया ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए (ऑनर्स) और 1989 में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की। उसी वर्ष अगस्त में बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा, चंडीगढ़ में एडवोकेट के रूप में नामांकित किया गया था।
इनके पिता 1978 से 1983 तक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। जस्टिस गुरमीत को 30 सितंबर 2011 को एक अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में खंडपीठ में पदोन्नत किया गया और 24 जनवरी 2014 को स्थायी न्यायाधीश बन गया।