Friday, April 18, 2025

Accident, News, Punjab

Punjab :पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस गंदे नाले में गिरी; 8 लोगों की मौत, 35 घायल

8 killed, 35 injured as bus falls in drain in Punjab’s Bathinda

  ( के  (   ) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास निजी बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनयंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं, करीब 35 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद यहां चीख पुकार मच गई। घायलों को तलवंडी साबो के अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों का इलाज सिविल अस्पताल बठिंडा में चल रहा है।

शुक्रवार दोपहर सरदूलगढ़ से लोकल सवारियों को लेकर 52 सीटर निजी बस सरदूलगढ़ से बठिंडा (  Bathinda ) के लिए रवाना हुई थी। बस तलवंडी साबो से सवारी लेकर जैसे ही गांव जीवन सिंह वाला से कुछ दूरी पर भांगीबांदर के पास से गुजरने वाले गंदे नाले के पास पहुंची तो यहां सुबह से हो रही बारिश के कारण सड़क पर भरी गाद की वजह से फिसलन होने से नाले में जा गिरी। सड़क पर फिसलन होने के कारण चालक बस को कंट्रोल नहीं कर सका व बस नाले में गिर गई। इसके चलते बस में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य करीब 35 सवारियां गंभीर घायल हुई हैं।

सूत्रों ने बताया कि उक्त बस हादसे में फिलहाल आठ लोगों की मौत हुई है, मृतकों में एक बच्चा व दो महिलाओं के अलावा पांच पुरुष  है।लेकिन उक्त हादसे में मृतकों की संख्या आठ से ज्यादा होने की संभावना बताई जा रही है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा मृतकों संबंधी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई।

बठिंडा (  Bathinda ) में हुए बस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। वहीं, पीएमओ की तरफ से हादसे में मारे गए प्रत्येक लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है। वहीं घायल को जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ 50 हजार रुपये राहत राशि देने की घोषणा की गई है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels