पंजाब (Punjab) के बठिंडा ( Bathinda ) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास निजी बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनयंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं, करीब 35 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद यहां चीख पुकार मच गई। घायलों को तलवंडी साबो के अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों का इलाज सिविल अस्पताल बठिंडा में चल रहा है।
शुक्रवार दोपहर सरदूलगढ़ से लोकल सवारियों को लेकर 52 सीटर निजी बस सरदूलगढ़ से बठिंडा ( Bathinda ) के लिए रवाना हुई थी। बस तलवंडी साबो से सवारी लेकर जैसे ही गांव जीवन सिंह वाला से कुछ दूरी पर भांगीबांदर के पास से गुजरने वाले गंदे नाले के पास पहुंची तो यहां सुबह से हो रही बारिश के कारण सड़क पर भरी गाद की वजह से फिसलन होने से नाले में जा गिरी। सड़क पर फिसलन होने के कारण चालक बस को कंट्रोल नहीं कर सका व बस नाले में गिर गई। इसके चलते बस में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य करीब 35 सवारियां गंभीर घायल हुई हैं।
सूत्रों ने बताया कि उक्त बस हादसे में फिलहाल आठ लोगों की मौत हुई है, मृतकों में एक बच्चा व दो महिलाओं के अलावा पांच पुरुष है।लेकिन उक्त हादसे में मृतकों की संख्या आठ से ज्यादा होने की संभावना बताई जा रही है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा मृतकों संबंधी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई।
बठिंडा ( Bathinda ) में हुए बस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। वहीं, पीएमओ की तरफ से हादसे में मारे गए प्रत्येक लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है। वहीं घायल को जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना के साथ 50 हजार रुपये राहत राशि देने की घोषणा की गई है।

Bus accident in Bathinda, Punjab: An ex-gratia of Rs 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs 50,000: PMO https://t.co/ObhCFxbJJJ pic.twitter.com/ucpE8NpF6V
— ANI (@ANI) December 27, 2024